भोपाल/दिल्ली। मध्य प्रदेश के सर्वाधिक लोकप्रिय युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का जादू दिल्ली के चुनाव में देखने को मिल रहा है। दिल्ली के कैंट इलाके में आज सिंधिया की सभा के दौरान भारी भीड़ उन्हें सुनने के लिए उमड़ी। सिंधिया कांग्रेस के प्रत्याशी संदीप तंवर के चुनाव प्रचार के लिए वहां गए थे। इस सभा में सिंधिया ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले ढेर सारे वायदे करने वाली केजरीवाल सरकार यथार्थ में कुछ भी नहीं कर पाई। जनता से मुफ्त वाईफाई का वादा हवा-हवाई हो गया और इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि दिल्ली में 5000 बसें चलाई जाएंगी जो अब घटकर ढाई हजार से भी कम रह गई है। सिंधिया ने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के चलते देश के व्यापार की कमर टूट गई है और बेरोजगारी का आलम यह है कि हर तरफ बेरोजगारों की फौज दिखाई देती है ।उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि नोटबंदी का बदला भी भाजपा और आप पार्टी के खिलाफ वोट बंदी करके दें।