Women T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब स्मृति मंधाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें स्मृति ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया।
कई यंगस्टर की क्रश स्मृति की खूबसूरती और उनके अभिनय की कई लोगों ने तारीफ़ की है ।एक इंटरव्यू में स्मृति ने खुलासा किया है कि उनका क्रश कौन है।
हाल ही में Amazon Prime पर हुए एक कार्यक्रम में स्मृति से कुछ रैपिड फ़ायर सवाल पूछे गए, जिस्मे उनसे पूछा गया कि उनका सेलिब्रिटी क्रश कौन है। उस वक्त स्मृति ने बिना एक सेकेंड लिए बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम लिया जो अब सुर्ख़ियाँ बन रहा है ।
इस वायरल इंटरव्यू में स्मृति ने अपने बॉलीवुड क्रश का नाम ऋतिक रोशन बताया जो इस समय वायरल हो रहा है, वैसे ऋतिक को कई युवतियाँ अपना क्रश मानती है ।
इतना ही नहीं इस रैपिड फायर राउंड में स्मृति ने कई सवालों के जवाब दिए। ऐसे ही एक सवाल में स्मृति से पूछा गया कि अगर आप क्रिकेटर नहीं होतीं तो क्या करतीं ? इसका जवाब देते हुए स्मृति ने कहा कि अगर मैं क्रिकेटर नहीं होती तो शेफ बन जाती. क्योंकि उन्हें खाना बनाना बहुत पसंद है।
अगर लोकप्रियता की बात करें तो मंदाना एकमात्र ऐसी महिला क्रिकेटर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 70 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और अब तो फैंस मंधाना की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी करने लगें है ।
18 जुलाई 1996 को मुंबई में जन्मी स्मृति मंदाना की नेट वर्थ भी टॉप पर है; आमतौर पर स्मृति किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए साल में कम से कम 50 लाख रुपये लेती हैं।
CTO & Digital Head of MP Breaking News