अब चुटकी में लीजिये Facebook और Instagram पर ब्लू टिक; मार्क जुकरबर्ग ने खुद बताया कैसे ?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बात करें तो फेसबुक और इंस्टाग्राम सबसे लोकप्रिय ऐपस है, जो मेटा द्वारा संचालित है, अब तक सिर्फ़ प्रसिद्ध या मशहूर लोगों को ही रिव्यू के बाद ब्लू टिक वेरिफिकेशन दिया जाता था। लेकिन अब ट्विटर की तर्ज पर अब मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान किया है कि सस्क्रिप्शन बेस्ड वेरिफाइड को इसी हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। इसके जरिए यूजर्स ब्लू टिक को पेमेंट दे कर खरीद सकेंगे।

1 पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि ब्लू टिक को लेकर मेटा से कोई बड़ी घोषणा हो सकती है। इस बीच, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में मेटा सत्यापित की घोषणा की। इससे कोई भी यूजर सरकारी आईडी मुहैया कराकर अपना अकाउंट वेरिफाई कर सकेगा।

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में मेटा verifcation की घोषणा की। मतलब अब ट्विटर की तर्ज़ पर फ़ेसबुक और इंस्टा पर कोई भी यूजर सरकारी आईडी मुहैया कराकर अपना अकाउंट वेरिफाई करवा सकेगा।

2 यूजर्स को वेब और आईओएस में वेरिफिकेशन के लिए अलग से भुगतान करना होगा। जुकरबर्ग ने अपने पोस्ट में कहा कि वेब पर हर महीने 11.99 डॉलर यानी करीब 1,000 रुपये खर्च होंगे। इसी तरह iOS यूजर्स को 14.99 डॉलर चुकाने होंगे जो कि 1,200 रुपये ज्यादा है।

ट्विटर ब्लू की तरह यह भी यूजर्स को वेब और ios में वेरिफिकेशन के लिए अलग से भुगतान करना होगा। जुकरबर्ग ने अपने पोस्ट में कहा कि वेब पर हर महीने 11.99 डॉलर यानी करीब 1,000 रुपये खर्च होंगे। इसी तरह iOS यूजर्स को 14.99 डॉलर चुकाने होंगे जो कि 240 रुपये ज्यादा है।

3 अब चुटकी में लीजिये Facebook और Instagram पर ब्लू टिक; मार्क जुकरबर्ग ने खुद बताया कैसे ?

दी गई जानकारी के अनुसार यह सर्विस इसी हफ्ते से शुरू हो जाएगी। जुकरबर्ग के मुताबिक यह सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस है। इसमें ब्लू वेरिफ़्केशन बैज मिलेगा। साथ ही पहले से बेहतर सुरक्षा मिलेगी। साथ ही कस्टमर केयर पर भी सीधी पहुंच भी उपलब्ध होगी। शुरुआत में इसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया जा रहा है। इसे जल्द ही अन्य देशों में लॉंच किया जाएगा।

4 इस नए सब्सक्रिप्शन से यूजर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर ब्लू बैज प्राप्त कर सकेंगे। अब तक यह केवल लोकप्रिय या प्रसिद्ध लोगों जैसे राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों या सरकारी अधिकारियों को दिया जाता था।

मार्क के इस बयान के बाद अब हर यूजर इस नए सब्सक्रिप्शन से इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर ब्लू टिक प्राप्त कर सकेंगे। हालाँकि अभी तक यह सुविधा केवल लोकप्रिय या प्रसिद्ध लोगों जैसे राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों या सरकारी अधिकारियों के लिए ही थी ।