MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

सीएम डॉ मोहन यादव ने रायसेन को दी सौगातें, कांग्रेस पर तंज, कहा- तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी लेकिन कोई योजना बंद नहीं होगी

Written by:Atul Saxena
मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा- आप अपने बच्चों को वकील, इंजीनियर बनायें और उससे भी आगे बढ़कर उद्योगपति बनाये वो नौकरी करने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनना चाहिए।
सीएम डॉ मोहन यादव ने रायसेन को दी सौगातें, कांग्रेस पर तंज, कहा- तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी लेकिन कोई योजना बंद नहीं होगी

CM Dr Mohan Yadav Raisen : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रायसेन में केंद्र सरकार के पायलट कार्यक्रम National Geospatial Knowledge-based Land Survey of Urban Habitations (NAKSHA) सिटी सर्वे प्रोग्राम के राष्ट्रीय शुभारंभ में रायसेन से सहभागिता की और प्रादेशिक स्तर पर कार्यक्रम का दीप-प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया, कार्यक्रम में स्थानीय सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। सीएम ने इसके साथ ही ‘जल-संवर्धन एवं जल-संरक्षण’ के संदेश के साथ वाटरशेड यात्रा को हरी झंडी भी दिखाई। कार्यक्रम में नक्शा की ‘मानक संचालक प्रक्रिया पुस्तिका’ का विमोचन एवं नक्शा कार्यक्रम पर वीडियो व फ्लायर भी जारी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा ‘नक्शा’ शहरी नियोजन को बढ़ाने, शहरी क्षेत्रों में भूमि संबंधी विवादों को कम करने, भूमि स्वामित्व का सटीक दस्तावेजीकरण सुनिश्चित करने एवं संपत्ति रिकॉर्ड प्रशासन के लिए आईटी आधारित प्रणाली पारदर्शिता को बनाए रखने के साथ ही नागरिकों को सशक्त एवं उनके जीवन को आसान बनाने के हमारे ध्येय की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

रायसेन जिले के लिए सीएम मोहन यादव की घोषणाएं 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने उन्हें सौंपे गए मांगपत्रों को पढ़कर रायसेन जिले को कई सौगातें दी, मुख्यमंत्री ने रायसेन में कृषि उपज मंडी खोलने की घोषणा की, उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बनाने की भी मांग हम मंजूर करते हैं, मुख्यमंत्री ने साँची और देवनगर में कॉलेज खोले जाने की भी घोषणा मंच से की साथ ही गीता भवन बनाने का भी ऐलान किया।

डोनाल्ड ट्रंप के नोट के उदाहरण से पीएम मोदी की तारीफ  

डोनाल्ड ट्रंप के नोट की जिक्र कर पीएम मोदी के कद की तारीफ करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कुछ साल पहले जब हमारे मौन प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) अमेरिका जाते थे तो वहां का राष्ट्रपति मिलने का समय नहीं देता था और आज अमेरिका का राष्ट्रपति लिखकर दे रहा है ग्रेट प्राइम मिनिस्टर ये है अंतर है ये हैं उनके काम करने का तरीका।

हर खेत को पानी मिलेगा, बिजली मिलेगी 

केन बेतवा लिंक परियोजना उदाहरा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा इसी क्षेत्र से बेतवा निकलती है यहाँ के बाद विदिशा जाती है पीएम मोदी ने इन दोनों जिलों सहित 13 जिलों के लिए 1 लाख करोड़ रुपये दिए है नदी जोड़ो परियोजना से अब कोई खेत खाली नहीं रहेगा, पानी बिजली सब मिलेगा।

मुख्यमंत्री का आह्वान बच्चों को उद्योगपति बनायें  

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अपने बच्चों की पढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना है कठिनाई आयेगी तो सरकार मदद करेगी। उन्होंने कहा अपने बच्चों को वकील, इंजीनियर बनायें और उससे भी आगे बढ़कर उद्योगपति बनाये वो नौकरी करने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनना चाहिए।

कांग्रेस पर तंज, तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी MP की योजनायें नहीं 

सीएम ने कहा हम इसी साल गेहूं 2600 रुपये क्विंटल खरीदेंगे ये हमारा घोषणा पत्र है अगले साल 2700 पार हो जायेंगे उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा यहाँ लाड़ली बहने बैठीं हैं, कांग्रेस रोज झूठ बोलती थी ये बंद हो जाएगी चिंता नहीं करना सभी योजनायें चलेंगी जो योजना शिवराज जी भाई साहब ने शुरू की थी सब चालू रहेंगी अरे धीरे धीरे तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी लेकिन एक भी योजना बंद नहीं होगी।