MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

अंता उपचुनाव में वसुंधरा राजे का बयान, ‘जनबल जीतेगा, धनबल हारेगा’

Written by:Neha Sharma
राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव की सरगर्मियां तेजी से बढ़ गई हैं। इसी बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को बड़ा राजनीतिक दावा किया।
अंता उपचुनाव में वसुंधरा राजे का बयान, ‘जनबल जीतेगा, धनबल हारेगा’

राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव की सरगर्मियां तेजी से बढ़ गई हैं। इसी बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार (4 नवंबर) को बड़ा राजनीतिक दावा किया। उन्होंने कहा कि अंता उपचुनाव जनबल और धनबल के बीच की लड़ाई है और जनबल बीजेपी के साथ है। राजे ने कहा कि “जनबल जीतेगा, धनबल हारेगा,” क्योंकि जनता का विश्वास ही असली ताकत है।

अंता उपचुनाव में वसुंधरा राजे का बड़ा बयान

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बारां में मीडिया से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि अंता में एक तरफ जनता की ताकत यानी जनबल है, जबकि दूसरी तरफ पैसों की ताकत यानी धनबल है। राजे ने बताया कि पार्टी ने स्थानीय मांग को ध्यान में रखते हुए मोरपाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा, “यह चुनाव केवल मोरपाल नहीं, बल्कि अंता की जनता खुद लड़ रही है।” राजे ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर जनता के बीच जाकर समर्थन जुटाने का भी आह्वान किया।

इसी बीच राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने मंगलवार को बारां के मिनी सचिवालय में अंता विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान पूरी तरह स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में कराया जाए। महाजन ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए और हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटिरहित हो।

मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त निगरानी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाए। महाजन ने चुनाव संबंधी सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया।

बता दें कि अंता विधानसभा सीट पर मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस सीट पर बीजेपी की ओर से मोरपाल सुमन मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन को उम्मीदवार बनाया है। यह सीट बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की अयोग्यता के कारण खाली हुई थी। अब इस उपचुनाव को लेकर दोनों दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और मुकाबला बेहद रोचक हो गया है।