MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

NCERT विवाद पर बोले अशोक गहलोत: इतिहास को तोड़-मरोड़ना RSS का एजेंडा

Written by:Deepak Kumar
Published:
NCERT विवाद पर बोले अशोक गहलोत: इतिहास को तोड़-मरोड़ना RSS का एजेंडा

जैसलमेर को मराठा साम्राज्य का हिस्सा दिखाए जाने को लेकर एनसीईआरटी की किताब में हुए बदलावों पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह आरएसएस और बीजेपी का एजेंडा है कि इतिहास को तोड़-मरोड़ कर नई पीढ़ी के सामने परोसा जाए। गहलोत ने कहा कि “अगर इनका बस चले तो ये पूरा पाठ्यक्रम बदल डालें।” उन्होंने चेतावनी दी कि इतिहास से छेड़छाड़ करने से नई पीढ़ी भ्रमित होगी और उन्हें सच्ची जानकारी नहीं मिल पाएगी।

गांधी और स्वतंत्रता संग्राम को भुलाने की कोशिश

गहलोत ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार इतिहास के नायकों और स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों को जानबूझकर पाठ्यक्रम से हटाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी को भूलाया जा रहा है और ऐसे में नई पीढ़ी, जो पहले ही मोबाइल में व्यस्त है, जब इतिहास पढ़ेगी भी तो वह बदला हुआ और अधूरा होगा।” गहलोत ने इस तरह के बदलावों को बच्चों के साथ अन्याय करार दिया।

अमेरिका के दबाव में सरकार का झुकना गलत: गहलोत

अमेरिका की टैरिफ नीति को लेकर भी गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर के समय पूरा देश सरकार के साथ खड़ा था, लेकिन अमेरिका, चीन और पाकिस्तान के दबाव में सरकार झुक गई।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि उस समय रूस जैसे मित्र देश ने भी चुप्पी साध ली थी, जिससे भारत की विदेश नीति पर सवाल खड़े होते हैं। गहलोत ने कहा कि विपक्ष और आम जनता लगातार सरकार से मजबूत रुख अपनाने की मांग कर रहे हैं।

‘स्वदेशी’ पर मंत्री को घेरा

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा सरकारी विभागों में स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के निर्देश को लेकर गहलोत ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “क्या मंत्री जी अब हर चीज़ के एक्सपर्ट बन गए हैं? क्या मेकअप का सामान खरीदते वक्त भी अब उनसे पूछना होगा?” उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले संबंधित विभागों पर छोड़ने चाहिए और हर छोटी बात में राजनीतिक दखल नहीं होना चाहिए। गहलोत ने कहा कि अगर हर क्षेत्र में ऐसा हस्तक्षेप होगा तो कामकाज पर असर पड़ेगा।