MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

‘बीजेपी विधायक’ ने डिप्टी एसपी के पैर छुए, वीडियो वायरल; बांसवाड़ा में थानेदार पर पक्षपात के आरोप, जानें…

Written by:Deepak Kumar
Published:
Last Updated:
‘बीजेपी विधायक’ ने डिप्टी एसपी के पैर छुए, वीडियो वायरल; बांसवाड़ा में थानेदार पर पक्षपात के आरोप, जानें…

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें बीजेपी विधायक कैलाश मीणा डिप्टी एसपी के सामने हाथ जोड़ते और उनके पैर छूते नजर आ रहे हैं। यह घटना गढ़ी थाना क्षेत्र की है, जहां विधायक एक पार्टी कार्यकर्ता के पोते की आत्महत्या और एक जमीन विवाद से जुड़ी शिकायत को लेकर थाने पहुंचे थे। उनका आरोप है कि थानेदार बार-बार कहने के बावजूद किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहे और आरोपियों को बचाया जा रहा है।

थाने के बाहर धरने पर बैठे विधायक

गांव के इन मामलों में जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो विधायक कैलाश मीणा पीड़ितों और अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने की खबर मिलते ही डिप्टी एसपी सुदर्शन पालीवाल थाने पहुंचे। तभी विधायक मीणा भावुक हो उठे और डिप्टी एसपी के सामने पहले हाथ जोड़े, फिर उनके पैर छूकर न्याय की मांग की। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

वीडियो से मचा सियासी बवाल

वीडियो वायरल होते ही विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब सत्ता पक्ष का विधायक भी न्याय के लिए अधिकारियों के आगे हाथ जोड़ रहा है, तो आम जनता का क्या होगा? कांग्रेस इस मामले को लेकर लगातार सरकार को घेर रही है और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है।

विधायक ने जताई कड़ी नाराजगी

डिप्टी एसपी से बात करते हुए विधायक मीणा कई बार नाराज भी दिखे। उन्होंने एक बार मेज पर हाथ मारा और फिर पीड़ित का आवेदन पत्र उठाकर जमीन पर फेंक दिया। उनका कहना था कि थानेदार दलालों के इशारों पर काम कर रहे हैं और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रहे। उन्होंने अधिकारियों से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

पुलिस प्रशासन पर सवाल

इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ विधायक को थाने पर धरना देना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ डिप्टी एसपी के सामने पैर छूने की घटना ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि इस वायरल वीडियो के बाद सरकार और पुलिस विभाग क्या कार्रवाई करता है।