MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, इन मसलों पर लगेगी मुहर! क्या सेवा नियमों में होगा बदलाव?

Written by:Deepak Kumar
Published:
Last Updated:
राजस्थान में आज सीएम भजनलाल की अध्यक्षता में कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। सेवा नियमों में संशोधन, राइजिंग राजस्थान के MoU और SI भर्ती पर चर्चा होगी। दोपहर 2:30 बजे डिप्टी सीएम फैसलों की जानकारी देंगे।
भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, इन मसलों पर लगेगी मुहर! क्या सेवा नियमों में होगा बदलाव?

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में आज (14 जुलाई) दोपहर 12 बजे से राज्य कैबिनेट और फिर मंत्रिपरिषद की अहम बैठक प्रस्तावित है। पहले कैबिनेट और फिर मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। माना जा रहा है कि इन बैठकों में आगामी विधानसभा सत्र, सेवा नियमों में संशोधन, और ‘राइजिंग राजस्थान’ के तहत हुए एमओयू (MoU) को लेकर कस्टमाइज पैकेज पर चर्चा हो सकती है। बैठक में सरकार कई लटके हुए मामलों पर भी निर्णय ले सकती है।

स्वाधीनता दिवस और विभागीय फीडबैक पर चर्चा

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस बैठक के दौरान 15 अगस्त को जोधपुर में होने वाले राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों का फीडबैक लेंगे। इसके साथ ही मंत्रियों से उनके विभागों में चल रहे कामों की प्रगति रिपोर्ट भी ली जाएगी। लंबे समय बाद हो रही इस संयुक्त बैठक में सरकार कई लंबित मामलों की समीक्षा कर सकती है।

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा और हाईकोर्ट केस

बैठक में राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर भी चर्चा संभव है। इस मामले में सरकार पहले ही कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट प्राप्त कर चुकी है और हाईकोर्ट को जानकारी दी जा चुकी है कि भर्ती रद्द करने की कोई योजना नहीं है। हालांकि, हाईकोर्ट में अभी सुनवाई चल रही है और इस मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री अपडेट ले सकते हैं। विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रहा है।

बड़े फैसलों की उम्मीद, दोपहर 2.30 बजे प्रेस ब्रीफिंग

बैठक में यदि सरकार सेवा नियमों में संशोधन को मंजूरी देती है तो यह एक बड़ा फैसला माना जाएगा। इसके अलावा राइजिंग राजस्थान में निवेश करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन देने के लिए कस्टमाइज पैकेज की भी घोषणा की जा सकती है। बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा दोपहर 2.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए देंगे। फिलहाल, बैठक की तैयारियां जोरों पर हैं और सबकी निगाहें सरकार के संभावित फैसलों पर टिकी हुई हैं।