राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार (27 अक्टूबर) को दिल्ली दौरे पर रहे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और राज्य में चल रही विकास योजनाओं के साथ-साथ प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा की। मुलाकात करीब एक घंटे तक चली, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
CM भजनलाल शर्मा की पीएम मोदी से मुलाकात
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच यह बैठक बेहद सकारात्मक माहौल में हुई। इसमें राजस्थान सरकार की प्राथमिक विकास योजनाओं, केंद्र की सहायता से चल रहे परियोजनाओं और राज्य के आगामी कार्यक्रमों पर भी बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई और एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं गर्मा गईं।
यह तीन महीने में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रधानमंत्री से दूसरी मुलाकात है। इससे पहले 29 जुलाई को दोनों नेताओं की दिल्ली में भेंट हुई थी। तब भी संगठन और सरकार के समन्वय पर चर्चा हुई थी। अब एक बार फिर इस मुलाकात के बाद प्रदेश में मंत्रीमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में उम्मीदें बढ़ गई हैं।
केंद्र से सहयोग के लिए जताया आभार
हालांकि सूत्रों के अनुसार, इस बार की मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट दी और केंद्र से सहयोग के लिए आभार जताया। वहीं, भाजपा के भीतर माना जा रहा है कि जल्द ही संगठनात्मक और प्रशासनिक स्तर पर कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं, क्योंकि सरकार को बने करीब दो साल पूरे होने जा रहे हैं और पार्टी कार्यकर्ता लंबे समय से नियुक्तियों और विस्तार की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
सूत्रों ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिसंबर महीने में आयोजित होने वाले ‘प्रवासी राजस्थान कार्यक्रम’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रवासी राजस्थानियों को राज्य के विकास से जोड़ने की पहल की जाएगी। फिलहाल, पीएम मोदी की ओर से इस निमंत्रण पर सकारात्मक संकेत मिले हैं।





