राजस्थान की राजनीति में इन दिनों एक चौंकाने वाला मामला चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के जयपुर स्थित सरकारी आवास का बिजली बिल 2 लाख 17 हजार रुपये से ज्यादा बकाया है। यह सुनकर हर कोई हैरान है, क्योंकि जब खुद ऊर्जा मंत्री के घर की बिजली का भुगतान नहीं हो पा रहा, तो आम जनता की हालत क्या होगी? इस मामले के सामने आने के बाद विपक्ष ने तीखा हमला बोला है और सरकार से जवाब मांगा है। वहीं, मंत्री ने अपनी सफाई में कहा कि बिलों का भुगतान मंत्रिमंडल सचिवालय करता है।
विपक्ष के निशाने पर मंत्री
बिजली मंत्री के घर का बिल बकाया होने को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जब खुद ऊर्जा मंत्री के घर का बिजली बिल जमा नहीं है, तो सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। वहीं, आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि मंत्री ने अपने सरकारी आवास को दो करोड़ रुपये खर्च कर पांच सितारा होटल जैसा बना दिया है। उन्होंने सवाल किया, “क्या मुख्यमंत्री अब मंत्री का बिजली कनेक्शन काटेंगे?”
पहले बेनीवाल का कटा था कनेक्शन
यह मामला इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि कुछ समय पहले हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित आवास का बिजली बिल बकाया होने पर उनका कनेक्शन काट दिया गया था। इस आधार पर बेनीवाल ने सरकार की दोहरी नीति पर सवाल उठाया और कहा कि नियम सबके लिए एक जैसे होने चाहिए।
मंत्री ने दी सफाई
विवाद के बीच ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सफाई देते हुए कहा कि मंत्री आवास के बिजली बिल का भुगतान मंत्रिमंडल सचिवालय करता है, न कि व्यक्तिगत रूप से मंत्री। उन्होंने कहा कि बिना पूरी जानकारी के इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही भुगतान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।





