राजस्थान में कांग्रेस ने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार देर रात पार्टी ने विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों और संयोजकों की नियुक्ति की, जिसकी जानकारी शुक्रवार को सार्वजनिक की गई। यह फैसला आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी को जमीनी स्तर पर सशक्त करने के मकसद से लिया गया है। पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट को शुक्रवार दोपहर कांग्रेस के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से साझा किया गया।
सात प्रमुख प्रकोष्ठों के नाम शामिल
नवगठित टीम में कुल सात प्रमुख प्रकोष्ठों के नाम शामिल हैं। उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ की कमान मुकुल गोयल को सौंपी गई है। वहीं कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी भरत मेघवाल को मिली है। स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जीवन खान कायमखानी बनाए गए हैं। पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सुशील पारीक को दी गई है। इनके अलावा समन्वयक के तौर पर भंवर लाल बिश्नोई को नियुक्त किया गया है, जो सभी प्रकोष्ठों के बीच तालमेल का काम देखेंगे।
योगिता शर्मा बनी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष
इसके अलावा, योगिता शर्मा को अभाव अभियोग प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है। सहकारिता प्रकोष्ठ की कमान संदीप यादव को दी गई है और खेलकूद प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी अमीन पठान को मिली है। पार्टी ने इन नियुक्तियों से संकेत दिया है कि वह सामाजिक, शहरी और ग्रामीण सभी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना चाहती है।
Rajasthan State Congress President Shri Govind Singh Dotasra has appointed the following with immediate effect. pic.twitter.com/Aqnl4K5cM6
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) July 18, 2025
6 प्रकोष्ठ अध्यक्ष और ब्लॉक प्रेसिडेंट नियुक्त
कांग्रेस ने केवल प्रकोष्ठ अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि ब्लॉक स्तर पर भी संगठन को दुरुस्त करने की शुरुआत कर दी है। जयपुर के सांगानेर और मानसरोवर ब्लॉक में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा नागौर जिले के मिठड़ी और धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में भी ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
इन नई नियुक्तियों के जरिए कांग्रेस ने संगठन में नई ऊर्जा भरने का प्रयास किया है। सभी नियुक्त किए गए अध्यक्षों को अब अपने-अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने और जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की जिम्मेदारी निभानी होगी। पार्टी को उम्मीद है कि यह नई टीम आगामी रणनीतियों को जमीन पर उतारने में अहम भूमिका निभाएगी।





