डूंगरपुर जिले में हुए पंचायतीराज उपचुनाव में जिला परिषद की पीठ सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी बिहारी पांडे ने 762 वोटों के अंतर से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के उम्मीदवार को हराया। वहीं पंचायत समिति सीमलवाड़ा के वार्ड 16 में बीएपी ने जीत दर्ज की।
जिला परिषद सीट पर भाजपा की जीत
जिला परिषद वार्ड 9 पीठ की मतगणना डूंगरपुर के श्री एसबीपी कॉलेज में हुई। भाजपा उम्मीदवार बिहारी पांडे को 7325 वोट मिले, जबकि बीएपी के मुकेश कुमार को 6563 वोट ही मिल सके। कांग्रेस के सुरेश भोई 1505 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। नोटा पर 357 वोट पड़े। यह सीट पहले बीएपी के कब्जे में थी, लेकिन अब भाजपा ने इसे छीन लिया है।
सीमलवाड़ा में बीएपी का कब्जा
पंचायत समिति सीमलवाड़ा के वार्ड 16 में मतगणना सीमलवाड़ा में हुई। यहां बीएपी की उम्मीदवार तेजल ने 35 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ बीएपी ने अपने गढ़ माने जाने वाले इलाके में पकड़ बरकरार रखी है।
जश्न का माहौल और भविष्य की उम्मीदें
जिला परिषद सीट पर जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने विजयी बिहारी पांडे को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। पांडे ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं और जनता की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएपी ने जनता को गुमराह किया और विकास के काम नहीं करवाए। अब भाजपा विकास को नई रफ्तार देगी।





