राजस्थान के धौलपुर जिले से लुटेरी दुल्हन का एक मामला सामने आया है, लूट के इरादे से दुल्हन बनकर आई युवती ने शादी की फिर अपनी बहन के साथ मिलकर पति के घर को लूटने की कोशिश की इसके लिए उसने खाने में बेहोशी की दवा मिला दी और घर को लूटने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई, पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है वही बिचौलिये को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है।
धौलपुर जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के पेपहेरा गांव में शादी के बाद पहली ही रात पति और पूरे परिवार को बेहोश कर फरार दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आया है, आरोपी दुल्हन ने पूरे परिवार को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया था। इसके बाद बड़ी बहन के साथ दुल्हन फरार हो गई। सुबह जब परिजनों को होश आया तो घर में सामान बिखरा दिखाई दिया, पुलिस को सूचना देकर लोगों ने पति एवं अन्य परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और बिचौलिये को आगरा से दबोच लिया।
पुलिस को पीड़ित पति सोनू कुमार निवासी पिपहेरा गांव ने बताया कि 6 दिसंबर 2025 को उसकी शादी झारखंड की युवती मंजू के साथ आगरा में संपन्न हुई थी, उन्होंने पहले कोर्ट मैरिज के की फिर मंदिर में शादी की रस्में पूरी की, शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन को विदा करा कर घर लेकर आ गए, घर पर भी शादी की सभी रस्में निभाई गई।
दुल्हन ने खाने में मिलाया नशीला पदार्थ
सोमवार देर शाम को दुल्हन ने पहली बार परिवार के सभी सदस्यों के लिए खाना बनाया था, लेकिन उसके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था उसने अपनी बड़ी बहन के साथ मिलकर कोई नशीला पदार्थ खाने में मिला दिया शादी के बाद पहली रात थी सोनू उत्साहित था परिवार के लोग सोने चले गए और सोनू पत्नी मंजू के साथ कमरे में चला गया।
सामान खंगाला, फरार हुई दुल्हन
आधी रात के समय सभी लोग बेहोश होकर सो गए उसके बाद मंजू और उसकी बहन से घर के बक्सों, अलमारी की तलाशी ली, पूरा सामान बिखेर दिया लेकिन उन्हें कोई कीमती सामान नहीं मिला जिसके बाद वे फरार हो गई, मंगलवार सुबह जब परिजन सॉकर उठे तो उनकी हालत खराब थी, उन्होंने घर का सामान बिखरा देखा तो कुछ समझ नहीं पाए फिर जब मंजू और उसकी बहन दिखाई नहीं दिए तो उन्हें शक हुआ और पुलिस को सूचना दी।
पति और पिता को कराया अस्पताल में भर्ती
सोनू एवं उसके पिता सुरेश की तबीयत ज्यादा खराब थी उन्हें परिजनों ने बसई नवाब सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने के बाद बसई नवाब चौकी इंचार्ज वीर विक्रम सिंह मौके पर पहुंच गए जिन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना कर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। एफएसएल टीम ने खाद्य सामग्री के नमूने लिए हैं।
1 लाख 20 हजार में हुआ सौदा
पीड़ित युवक सोनू ने बताया आगरा में किसी रिश्तेदार के माध्यम से बिचौलिया से मुलाकात हुई थी जिसकी मदद से झारखंड की युवती मंजू के साथ 1,20,000 रुपए में ये रिश्ता तय हुआ था, ये राशि दुल्हन मंजू के परिजनों को सौंपी गई थी, इस राशि के अलावा शादी में 1,00,000 रुपये के आसपास अतिरिक्त खर्च आया था। शादी के लिए उसके पिता ने ढाई लाख रुपये का कर्जा लिया था।
पुलिस ने बिचौलिया दबोचा
वसई नवाब चौकी इंचार्ज वीर विक्रम सिंह ने बताया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीम आरोपी दुल्हन मंजू और उसकी बहन को तलाश रही है वहीं पुलिस ने दबिश देकर शादी कराने वाले बिचौलिया को दबोच लिया है।





