देश के 12 राज्यों में इन दिनों मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम चल रहा है, इस दौरान कई जगहों पर काम के दबाव के चलते BLO की मौत के मामले भी सामने आए लेकिन कई जगहों से अब एक नई तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं। जिन विधानसभा में एसआईआर का काम पूरा हो रहा है उन बीएलओ को सम्मानित किया जा रहा है, हवाई यात्रा कराई जा रही है परिवार एक साथ डिनर पर भेजा जा रहा है
इसी क्रम में राजस्थान से एक अलग ही तस्वीर सामने आई है, जिन जिलों में SIR का काम पूरा हो रहा है, वहां अफसर से लेकर BLO तक जश्न में डूबे हुए हैं। इन्हीं जश्न में से राजधानी जयपुर की चौमूं विधानसभा का वायरल हो रहा है। जहां SIR का काम पूरा होने पर SDM दिलीप सिंह राठौड़ ने सभी BLO के साथ डीजे पर जमकर डांस किया।
दरअसल जयपुर जिले की चौमूं विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम पूरा कर लिया है अर्थात शत प्रतिशत काम पूरा हो गया। बता दें एसआईआर के काम को लेकर BLO पर भारी दबाव था, उन्हें हर रोज कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा था। डेडलाइन में काम पूरा करने के दबाव में उन्हें 12 से 15 घंटे तक काम करना पड़ रहा था। अब जब काम पूरा हो गया तो BLO राहत की सांस ले रहे हैं और ख़ुशी मना रहे हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के मुताबिक प्रदेश में कुल 5 करोड़ 46 लाख 56 हजार 215 गणना प्रपत्रों में से 5 करोड़ 33 लाख से अधिक प्रपत्र ECI-Net पर अपलोड किए जा चुके हैं। यह निर्धारित अवधि से पूर्व ही 97.5 प्रतिशत उपलब्धि है, जो तकनीकी दक्षता, टीमवर्क और जिला स्तर पर सतत मॉनिटरिंग का परिणाम है।
24 विधानसभा क्षेत्रों में भी 100 प्रतिशत प्रपत्र डिजिटाइज
राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश के 31,000 से अधिक पोलिंग बूथों पर बीएलओ द्वारा 100 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। 24 विधानसभा क्षेत्रों में भी 100 प्रतिशत प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके हैं। शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले BLO एवं शानदार प्रदर्शन करने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के बाद अब प्रदेश में अब तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ सुपरवाइजर्स का सम्मान किया जा रहा है।
92.5 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी
महाजन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि समय पर गणना प्रपत्र भरकर अनिवार्य रूप से जमा कराएं। प्रदेश में अभी तक 92.5 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग हो चुकी है। यदि किसी कारणवश मैपिंग संभव नहीं हो पाती है, तब भी गणना प्रपत्र अवश्य जमा कराएं। केवल उन्हीं मतदाताओं के नाम 16 दिसंबर को जारी होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाएंगे, जिन्होंने समय पर अपने प्रपत्र जमा करवाए हैं।
चौमूं, जयपुर
SIR के काम के दबाव में आत्महत्या की खबरें ख़ूब आईं!
आज उसी सिस्टम का 100% डिजिटाइजेशन पूरा कर चौमूं ने इतिहास रच दिया।
कल रात चौमूं SDM दिलीप सिंह राठौड़ ने अपने सभी BLO साथियों के साथ रात्रिभोज किया…
और जब DJ चला, तो हर चेहरा मुस्कुरा उठा
SDM साहब भी कार्मिकों के… pic.twitter.com/rLa1zHnOxF— भँवर पुष्पेंद्र (Bhanwar pushpendra) (@thedesertfire) December 2, 2025





