राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनका यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि वे वहां केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। हालांकि दौरे की वजह राज्य के विकास से जुड़े मसले बताए जा रहे हैं, लेकिन सियासी हलकों में इसे लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे हैं।
राज्य की परियोजनाओं पर होगी बात
मुख्यमंत्री शर्मा दिल्ली में ऊर्जा, वित्त और जल से संबंधित विषयों पर विशेष चर्चा करेंगे। ऊर्जा मामलों को लेकर वे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करेंगे, जहां राज्य में बिजली आपूर्ति, उत्पादन और बुनियादी ढांचे को लेकर रणनीति पर बात होगी। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ राज्य के वित्तीय मसलों पर चर्चा होगी, जिसमें बजट, अनुदान और केंद्रीय सहायता जैसे मुद्दे शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से रामजल सेतु लिंक और ईआरसीपी (Eastern Rajasthan Canal Project) जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा। राजस्थान के पानी और सिंचाई संकट को देखते हुए यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
दिल्ली दौरे पर सियासी चर्चा भी गर्म
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में राजस्थान बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं ने दिल्ली दौरा किया है। हाल ही में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी दिल्ली में विभिन्न नेताओं से मिल चुके हैं। खासकर किरोड़ीलाल मीणा की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात ने सियासी हलचल तेज कर दी थी। ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह दौरा सिर्फ विकास योजनाओं तक सीमित नहीं माना जा रहा, बल्कि राज्य की राजनीतिक गतिविधियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
दिन में जयपुर में रहेंगे व्यस्त
दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम शर्मा जयपुर में कई सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सुबह 12 बजे वे OTS स्थित HCM RIPA सभागार में नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वे राज्य आयोजना विभाग के संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में भाग लेंगे, जहां राज्य की विकास योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में नीति आयोग के प्रतिनिधियों के साथ राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।





