MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

Untitled

Written by:Deepak Kumar
Published:
Untitled

देशभर में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन बड़े ही श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर स्थित दक्षिण-पश्चिमी कमांड मुख्यालय पहुंचकर वीर सैनिकों को राखी बांधी और देश की सुरक्षा में उनके योगदान के प्रति आभार प्रकट किया।

डिप्टी सीएम ने सेना के अधिकारियों और जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाकर यह संदेश दिया कि देश की बेटियां अपने वीर जवान भाइयों को कभी नहीं भूलतीं।

जयपुर मिलिट्री स्टेशन पर जवानों को बांधी राखी

शनिवार, 9 अगस्त को दीया कुमारी ने आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम सहित कई अन्य अधिकारियों और जवानों को रक्षा सूत्र बांधा। उन्होंने उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा और दीर्घायु की कामना की।

दीया कुमारी ने इस भावुक क्षण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा कीं। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “रक्षाबंधन का यह पर्व न केवल भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है, बल्कि उन वीर सैनिकों के प्रति सम्मान जताने का भी अवसर है जो दिन-रात देश की रक्षा में लगे हैं।”

ऑपरेशन सिंदूर और महादेव के सफल सैनिकों को दी बधाई

दीया कुमारी ने हाल ही में संपन्न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ की सफलता पर जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन अभियानों में हमारी सेनाओं ने जो साहस और समर्पण दिखाया है, वह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर उन्होंने सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधते हुए कहा कि “आप जैसे भाइयों की रक्षा के लिए हम बहनों का यह छोटा-सा प्रेम प्रतीक, हमारी सुरक्षा और स्नेह की भावना दर्शाता है।”

सतीश पूनिया और प्रेमचंद बैरवा को भी बांधी राखी

रक्षाबंधन के मौके पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आवास पर जाकर उन्हें राखी बांधी। इसके अलावा उन्होंने प्रेमचंद बैरवा को भी रक्षा सूत्र बांधते हुए उनके सुखद जीवन की कामना की।

राजनीतिक सहयोगियों के साथ यह आत्मीय क्षण राज्य में आपसी सौहार्द और सम्मान की संस्कृति को भी दर्शाता है।

पदक विजेता खिलाड़ियों को भी दी शुभकामनाएं

दीया कुमारी ने रक्षाबंधन को राष्ट्र समर्पण और प्रेरणा का पर्व बनाते हुए खेल जगत के कई पदक विजेताओं को भी राखी बांधी।

इसमें शामिल थे:

  • द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर सैनी
  • पैरा ओलंपिक पदक विजेता सुंदर सिंह गुर्जर
  • अर्जुन अवार्डी एवं खेल रत्न विजेता कृष्णा नागर

उपमुख्यमंत्री ने इन खिलाड़ियों को भारत का गौरव बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर रहे हैं।