जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के री-डवलपमेंट कार्य के चलते यात्रियों को अगले महीने से बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने घोषणा की है कि 9 नवंबर से 12 दिसंबर तक मेगा ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा, जिससे लगभग चार दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द या आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा, जबकि कुछ का संचालन खातीपुरा, सांगानेर, दुर्गापुरा और अन्य स्टेशनों से किया जाएगा। रेलवे का कहना है कि यह निर्णय स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए जरूरी है।
जयपुर जंक्शन पर री-डवलपमेंट कार्य
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 23 नवंबर को जोधपुर-भोपाल, भोपाल-जोधपुर और जयपुर-भोपाल ट्रेनें, तथा 24 नवंबर को भोपाल-जयपुर ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशनों से रद्द रहेंगी। इसके अलावा हैदराबाद-जयपुर (24 नवंबर), जयपुर-हैदराबाद (26 नवंबर), और उदयपुर सिटी-जयपुर ट्रेनें 9 नवंबर से 10 दिसंबर तक कई तारीखों पर रद्द रहेंगी। वहीं, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 23, 30 नवंबर और 7 दिसंबर को नहीं चलेगी। खातीपुरा-मुंबई सेंट्रल ट्रेन 23, 30 नवंबर, 6, 7 और 9 दिसंबर को बंद रहेगी।
इसके साथ ही जयपुर-उदयपुर सिटी और ओखा-जयपुर-ओखा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन सीमित रहेगा। नागपुर-जयपुर ट्रेनें 13, 20, 27 नवंबर और 11 दिसंबर को चलेंगी, जबकि जयपुर-नागपुर ट्रेनें 14, 21, 28 नवंबर और 12 दिसंबर को केवल अजमेर तक ही संचालित होंगी। यानी अजमेर और जयपुर के बीच यह सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों पर भी पड़ेगा असर
इसी तरह जयपुर-पुणे ट्रेन 11, 15, 18, 22 नवंबर और 2, 6, 9, 13 दिसंबर को नहीं चलेगी, जबकि पुणे-जयपुर ट्रेन 13, 26, 30 नवंबर और 7 दिसंबर को रद्द रहेगी। मुंबई सेंट्रल-जयपुर ट्रेन 21 नवंबर से 8 दिसंबर तक प्रभावित रहेगी, और जयपुर-मुंबई सेंट्रल ट्रेन 22 नवंबर से 9 दिसंबर तक नहीं चलेगी। जयपुर-चेन्नई ट्रेन 23 नवंबर को केवल दुर्गापुरा स्टेशन से ही संचालित की जाएगी।
इसके अलावा बांद्रा टर्मिनस, राजेंद्रनगर, मथुरा, प्रयागराज, आगरा फोर्ट, नई दिल्ली, अजमेर, जम्मूतवी और जबलपुर से जुड़ी कई ट्रेनें भी या तो आंशिक रूप से रद्द रहेंगी या वैकल्पिक स्टेशनों से चलाई जाएंगी। जबलपुर-अजमेर ट्रेन 21 नवंबर से 8 दिसंबर तक केवल कोटा तक ही चलेगी और कोटा से अजमेर के बीच रद्द रहेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने टिकटों और ट्रेन समय की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य प्राप्त करें।





