MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन जल्द, स्मृति ईरानी-एकता कपूर ने लिया श्रीनाथजी का आशीर्वाद

Written by:Deepak Kumar
Published:
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन 29 जुलाई से ऑन एयर होगा। स्मृति ईरानी और एकता कपूर ने नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में आशीर्वाद लिया। प्रोमो देखकर फैंस उत्साहित हैं और नए ट्विस्ट के साथ पुरानी यादें ताजा होने वाली हैं।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन जल्द, स्मृति ईरानी-एकता कपूर ने लिया श्रीनाथजी का आशीर्वाद

लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन जल्द ही टीवी पर वापसी कर रहा है। जैसे ही शो का प्रोमो जारी हुआ, दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। फैंस स्मृति ईरानी को एक बार फिर ‘तुलसी’ के मशहूर किरदार में देखकर भावुक हो गए। प्रोमो में पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों की गहराई को दर्शाते हुए पुरानी यादों को ताजा किया गया है। शो की निर्माता एकता कपूर इस बार कहानी को नए ट्विस्ट और नई पीढ़ी के साथ एक नए कलेवर में लाने की तैयारी कर रही हैं।

नाथद्वारा में स्मृति ईरानी और एकता कपूर ने टेका माथा

नए सीजन की सफलता के लिए रविवार को एकता कपूर और स्मृति ईरानी राजस्थान के नाथद्वारा पहुंचीं। उन्होंने राजसमंद जिले के श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। परंपरा के अनुसार उन्हें उपरना ओढ़ाकर और प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। स्मृति और एकता ने मंदिर में उत्थापन झांकी के दर्शन किए। नाथद्वारा में उनकी मौजूदगी से प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

इंस्टाग्राम पर साझा की खास झलकियां

नाथद्वारा की यात्रा से पहले एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मंदिर यात्रा और राजस्थानी खाने की थाली की तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर तक के सफर को एक खूबसूरत रील के रूप में पेश किया, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। इस दौरान शो के नए प्रोमो और तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोरी।

29 जुलाई से ऑन एयर होगा शो का नया सीजन

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन 29 जुलाई को ऑन एयर होगा। इस बार की कहानी में जहां नए ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिलेंगे, वहीं पुरानी यादों का जादू बरकरार रहेगा। दर्शकों को एक बार फिर परिवार और रिश्तों की भावनाओं की दुनिया में लौटने का मौका मिलेगा। शो की वापसी से टीवी इंडस्ट्री में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।