MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

मोदी कैबिनेट का तोहफा: कोटा-बूंदी में बनेगा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट

Written by:Deepak Kumar
Published:
मोदी कैबिनेट का तोहफा: कोटा-बूंदी में बनेगा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट

राजस्थान के कोटा-बूंदी में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी मोदी कैबिनेट ने मंगलवार (19 अगस्त) को दी। इस परियोजना की अनुमानित लागत 1,507 करोड़ रुपये है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह हवाईअड्डा आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस होगा और इसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा फंड किया जाएगा।


एयरपोर्ट की संरचना और क्षमता

इस नए एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन 20,000 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा, जो पीक ऑवर में 1,000 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। रनवे 11/29 का आकार 3,200 मीटर x 45 मीटर होगा और ए-321 प्रकार के विमानों के लिए 7 पार्किंग बे वाले एप्रन बनाए जाएंगे। दो लिंक टैक्सीवे, एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल), तकनीकी ब्लॉक, अग्निशमन स्टेशन, कार पार्क और अन्य जुड़े हुए इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित किए जाएंगे। एयरपोर्ट की क्षमता हर साल 20 लाख (2 मिलियन) यात्रियों को संभालने की होगी।


भूमि और फंडिंग का विवरण

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस परियोजना के लिए 1,089 एकड़ भूमि राजस्थान सरकार निःशुल्क उपलब्ध कराएगी। परियोजना की पूरी फंडिंग भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा की जाएगी। एयरपोर्ट के निर्माण से क्षेत्र में यात्रा और कनेक्टिविटी में सुधार होगा और कोटा-बूंदी इंडस्ट्रियल और एजुकेशनल हब के रूप में और अधिक महत्व हासिल करेगा।


कोटा के लिए नया अवसर

कोटा लंबे समय से एक आधुनिक एयरपोर्ट की मांग कर रहा था। वर्तमान एयरपोर्ट पुराना है और उसका आधुनिकीकरण किया गया है। नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट स्टेट हाईवे 70, एनएच 50 और कोटा-देवली बाइपास के पास बनेगा। कोटा से सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लंबे समय से इस एयरपोर्ट की मांग की थी। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कोटा में शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र से जुड़े लोगों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए नए एयरपोर्ट से छात्रों और व्यवसायियों को आधुनिक सुविधा मिलेगी।