MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

मरीजों को मिल रही ‘मौत’ की फर्जी पर्चियां, डॉक्टर कर रहे इनकार तो जिम्मेदार कौन?

Written by:Deepak Kumar
Published:
मरीजों को मिल रही ‘मौत’ की फर्जी पर्चियां, डॉक्टर कर रहे इनकार तो जिम्मेदार कौन?

राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) में बड़ा घोटाला सामने आया है, खासकर अलवर जिले के राजगढ़ क्षेत्र में। जांच में पाया गया कि मरीजों को बिना डॉक्टर की सलाह और दस्तखत के ही दवाइयां दे दी गईं। फर्जी पर्चियों पर एक जैसी हैंडराइटिंग और एक ही तरह की 14 से 18 दवाएं लिखी गई थीं। डॉक्टरों, अस्पताल प्रबंधन और मेडिकल दुकानों की मिलीभगत से इस योजना का दुरुपयोग किया जा रहा था। यह मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जांच जारी है और संबंधित विभागों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

मरीज मिल रहीं दवाईयों की फर्जी पर्चियां

इनमें से कई दवाएं महंगी थीं। जैसे कि एंटीबायोटिक्स, हार्ट, किडनी, लीवर के इंजेक्शन, फंगल इन्फेक्शन और जोड़ों के दर्द की दवाएं। इतना ही नहीं, मरीजों को एक ही बार में 60 से 80 दिनों की दवाइयां थमा दी गईं। यानी जितनी ज्यादा दवा निकाली गई, उतना ही ज्यादा भुगतान क्लेम के रूप में मेडिकल स्टोर को मिलता रहा।
सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि जिन डॉक्टरों के नाम से दवाइयां दी गईं, उन्होंने खुद इन पर्चियों को फर्जी बताया। डॉक्टर सत्य प्रकाश मीणा ने NDTV को बताया कि पर्चियों पर न तो उनकी लिखावट है और न ही उन्होंने वो दवाएं लिखीं। उन्हें इन पर्चियों की डुप्लीकेट कॉपियां मिली हैं, जिनमें नकली मोहर तक लगाई गई थी।

इसके अलावा बीपी यानी ब्लड प्रेशर की रीडिंग तक गलत लिखी गई थी। डॉक्टरों का कहना है कि जो व्यक्ति पर्ची बना रहा था, उसे मेडिकल ज्ञान नहीं था, इसलिए बीपी की रीडिंग का तरीका भी गलत था।

जिले के 11 डॉक्टरों को मिला नोटिस

स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में अब तक अलवर जिले के 11 डॉक्टरों को नोटिस थमा दिए हैं, जिनमें से 8 राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े हैं। डॉक्टरों ने इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से की है और अब पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। RGHS योजना के नाम पर हुए इस फर्जीवाड़े ने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में कितनी सख्ती से कार्रवाई करती है।