MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

अंता उपचुनाव के बाद ही होगा राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बड़ा बयान

Written by:Neha Sharma
राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अंता विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होगी।
अंता उपचुनाव के बाद ही होगा राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बड़ा बयान

राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अंता विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अंता से जीतने वाले उम्मीदवार को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। राठौड़ के इस बयान से यह लगभग तय माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव और अंता उपचुनाव के परिणामों से पहले राजस्थान में कोई बड़ा फेरबदल नहीं होगा।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बड़ा बयान

कोटा दौरे पर पहुंचे राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा उपचुनाव में पूरी मजबूती से लड़ रही है और जनता का मूड पूरी तरह भाजपा के पक्ष में है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अंता सीट भाजपा जीत रही है। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं जरूर हो रही हैं, लेकिन निर्णय अंता उपचुनाव के बाद ही लिया जाएगा। इससे राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि भाजपा राज्य में संगठनात्मक स्थिरता बनाए रखना चाहती है।

अंता उपचुनाव में भाजपा ने मोरपाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है। राठौड़ ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि मोरपाल सुमन स्वच्छ छवि के निष्कलंक व्यक्ति हैं, एक किसान परिवार से आते हैं और सेवा की भावना से राजनीति में कदम रखा है। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार और विश्वास मोरपाल सुमन के साथ है और यही भाजपा की जीत की सबसे बड़ी ताकत बनेगा।

भाजपा का मुख्य मुद्दा विकास

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा का मुख्य मुद्दा विकास है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के विश्वास और राष्ट्रहित की नीतियों पर चुनाव लड़ रही है। जब उनसे निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे टिप्पणी करने से परहेज किया, यह कहते हुए कि “हर उम्मीदवार जीत की उम्मीद से चुनाव लड़ता है, मैं किसी की उम्मीद पर पानी नहीं फेरना चाहता।”

वहीं, राठौड़ ने विपक्षी उम्मीदवार पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि वह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिन पर कई आपराधिक और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि वे भाजपा शासन के दौरान हुए विकास कार्यों को याद करें। राठौड़ ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल और सांसद दुष्यंत सिंह के प्रतिनिधित्व में क्षेत्र ने विकास देखा है, और यही सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।”