MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

राजस्थान में खत्म हुई निजी स्लीपर बसों की हड़ताल, समझौते के बाद रात से फिर शुरू हुआ संचालन

Written by:Neha Sharma
राजस्थान में निजी स्लीपर बस ऑपरेटरों की हड़ताल मंगलवार को चौथे दिन समाप्त हो गई। परिवहन मुख्यालय में हुई अहम बैठक के बाद रात को ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस यूनियन ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की।
राजस्थान में खत्म हुई निजी स्लीपर बसों की हड़ताल, समझौते के बाद रात से फिर शुरू हुआ संचालन

राजस्थान में निजी स्लीपर बस ऑपरेटरों की हड़ताल मंगलवार को चौथे दिन समाप्त हो गई। परिवहन मुख्यालय में हुई अहम बैठक के बाद रात को ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस यूनियन ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। इस फैसले के साथ ही देर रात से प्रदेशभर में निजी बसों का संचालन फिर से शुरू हो गया। चार दिन से बंद पड़ी बस सेवाओं के कारण परेशान यात्रियों ने राहत की सांस ली।

निजी स्लीपर बसों की हड़ताल खत्म

बैठक में बस ऑपरेटर्स और परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच सुरक्षा मानकों पर सहमति बनी। तय किया गया कि अब सभी बसें सुरक्षा के निर्धारित नियमों और बॉडी कोड के अनुरूप ही सड़कों पर चलेंगी। परिवहन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना सुरक्षा मानकों को पूरा किए किसी भी बस को संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे पहले सोमवार को बस ऑपरेटर्स के प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री और डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात की थी, जिसमें समाधान की दिशा तय हुई थी।

ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने बताया कि यूनियन बिना किसी शर्त के हड़ताल वापस ले रही है और अब सभी बसें सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए चलाई जाएंगी। सरकार की ओर से आश्वासन मिला है कि हड़ताल के दौरान किसी तरह की जबरन कार्रवाई नहीं की जाएगी।

30 अक्टूबर से जारी थी हड़ताल

यूनियन ने बताया कि 30 अक्टूबर से हड़ताल जारी थी। जैसलमेर में हुए हालिया बस हादसे के बाद सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए कई बसों को सीज कर दिया था, जिसके विरोध में निजी ऑपरेटर्स हड़ताल पर चले गए थे। इस वजह से छह दिनों तक प्रदेशभर में यात्री सेवाएं ठप रहीं और हजारों यात्री परेशान हुए। अब समझौते के बाद बस सेवाओं के बहाल होने से आम लोगों को राहत मिली है।

हड़ताल खत्म करते हुए एसोसिएशन ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताया और भविष्य में बेहतर सेवा और सुरक्षा मानकों को बनाए रखने का वादा किया। परिवहन विभाग ने भी संकेत दिए हैं कि सुरक्षा नियमों के अनुपालन की नियमित निगरानी की जाएगी। समझौते के साथ ही अब राजस्थान में सड़कों पर फिर से निजी स्लीपर बसें दौड़ने लगी हैं।