MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा, सीएम भजनलाल ने की रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की घोषणा

Written by:Deepak Kumar
Published:
रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा, सीएम भजनलाल ने की रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की घोषणा

राजस्थान सरकार ने इस बार रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐलान किया है कि रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को रोडवेज की बसों में दो दिन तक मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। आमतौर पर यह सुविधा सिर्फ एक दिन के लिए मिलती थी, लेकिन इस बार सरकार ने इसका दायरा बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी गई।

9 और 10 अगस्त को मिलेगी मुफ्त यात्रा

मुख्यमंत्री कार्यालय के पोस्ट में बताया गया कि यह सुविधा 9 अगस्त (रक्षाबंधन) और 10 अगस्त (अगले दिन) तक लागू रहेगी। महिलाएं इन दो दिनों में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की बसों में राजस्थान की सीमा के अंदर मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यह फैसला प्रदेश की बहनों को रक्षाबंधन पर खास तोहफा देने के उद्देश्य से लिया गया है। हर साल लाखों महिलाएं इस दिन अपने भाइयों से मिलने जाती हैं, ऐसे में दो दिन की फ्री यात्रा से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

बस किराए में बढ़ोतरी का भी एलान

वहीं दूसरी ओर, राजस्थान रोडवेज ने अलग-अलग श्रेणियों की बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। यह नई दरें 5 अगस्त की मध्यरात्रि से लागू कर दी गई हैं। RSRTC की चेयरपर्सन शुभ्रा सिंह ने बताया कि यह संशोधन राज्य सरकार की अधिसूचना के मुताबिक किया गया है। किराए की नई दरों के अनुसार, साधारण सेवा की बसों में अब प्रति किलोमीटर 95 पैसे प्रति यात्री किराया लिया जाएगा, जिसमें 10 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

डीलक्स और एसी बसें भी हुईं महंगी

सेमी-डीलक्स बसों का किराया 12 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है, जबकि नॉन-एसी डीलक्स बसों में 15 पैसे की वृद्धि हुई है। एसी और सुपर लग्जरी बसों में क्रमशः 15 पैसे और 20 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया महंगा हो गया है। इससे यात्रियों पर थोड़ी अतिरिक्त जेब ढीली करनी पड़ेगी। हालांकि रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को दो दिन की फ्री यात्रा की सुविधा इस बढ़ोतरी का कुछ हद तक संतुलन बना सकती है।