राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जोधपुर से नई दिल्ली के बीच नई वंदे भारत ट्रेन को मंजूरी मिल गई है। यह ट्रेन जयपुर से होकर गुजरेगी, जिससे जोधपुर, जयपुर और दिल्ली के बीच यात्रा समय में कमी आएगी और यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन में सफर का नया अनुभव मिलेगा।
रेल मंत्री ने दी मंजूरी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर इस ट्रेन को मंजूरी देने की जानकारी दी। शेखावत ने हाल ही में इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन की मांग की थी। मंजूरी मिलते ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।
यात्रियों को होगा बड़ा लाभ
नई वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से जोधपुर, जयपुर और दिल्ली के बीच यात्रा का समय घटेगा। ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, जिसमें आरामदायक सीटें, बेहतर इंटीरियर और हाई-स्पीड सफर की सुविधा मिलेगी। यह निर्णय न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा देगा।
जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इतनी जल्दी स्वीकृति मिलना जनहित के प्रति प्रधानमंत्री और रेल मंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस ट्रेन के परिचालन से राजस्थान के यात्रियों को यात्रा में लगने वाला समय काफी कम होगा और उनका सफर अधिक आरामदायक होगा।





