राजस्थान हाईकोर्ट ने 28 अगस्त 2024 को बहुचर्चित पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द कर दिया। जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ ने पेपर लीक और चयन प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं के कारण यह निर्णय सुनाया। यह भर्ती 859 पदों के लिए की जा रही थी और परीक्षा के बाद ही पेपर लीक के आरोपों ने मामला अदालत तक पहुंचा दिया था। एसआईटी जांच में अब तक 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर, डमी उम्मीदवार और राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य भी शामिल हैं। अदालत ने सभी कार्रवाई, जैसे प्रशिक्षण और पोस्टिंग, पर रोक लगाते हुए भर्ती को निरस्त कर दिया।
Rajasthan Police SI Bharti Cancelled: राजस्थान पुलिस SI भर्ती 2021 रद्द, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
Written by:Deepak Kumar





