नई दिल्ली: राजस्थान विश्वविद्यालय (University of Rajasthan) ने विभिन्न स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं। जो भी छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब विश्वविद्यालय की आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, बीएससी बायो ग्रुप (सेमेस्टर-I और II), बीएससी मैथ्स ग्रुप (सेमेस्टर-I और II), बी.कॉम (सेमेस्टर-I और II नॉन-कॉलेजिएट), बीए एडिशनल (रिवैल्यूएशन) और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-एलएलबी (ऑनर्स) कोर्स के परिणाम घोषित किए गए हैं।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। रिजल्ट चेक करने और अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर ‘Result’ या ‘Student Corner’ सेक्शन में दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना कोर्स चुनें और संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करें।
- ‘Submit’ या ‘Find’ बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- अपने रिजल्ट को ध्यान से देखें और इसे डाउनलोड कर लें।
विश्वविद्यालय ने छात्रों को सलाह दी है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी यानी प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें। छात्र अपना रिजल्ट नाम के अनुसार भी देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।










