राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। परिसंचरण तंत्र दक्षिण पश्चिमी यूपी व आसपास के पूर्वी राज के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन भी राज्य से होकर गुजर रही है। आज शनिवार को कोटा संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।भारी बारिश के चलते चित्तौड़गढ़, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और भीलवाड़ा जिलों में शनिवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
आज शनिवार को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
- ऑरेंज अलर्ट: करौली, सवाईमाधोपुर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा जिले और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व एक दो दौर भारी वर्षा/आकाशीय बिजली। तेज सतही हवा (अपेक्षित हवा की गति 30-40Kmph) आने की संभावना है।
- येलो अलर्ट: जयपुर शहर, दौसा, बीकानेर, बूंदी, कोटा वारां, झालावाड़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, अलवर, भरतपुर, के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा / आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना है।
पूरे हफ्ते कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
- 24 अगस्त को भारी, अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की गतिविधियां दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में जारी रहने की प्रबल संभावना है।
- 25-26 अगस्त को दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भागों में भारी, अतिभारी बारिश का दौर दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
- आगामी 4-5 दिन पश्चिमी राज के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
पिछले 24 घंटे के मौसम का ताजा हाल
- पिछले 24 घंटों में कोटा, बांरां, बूंदी जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश दर्ज।
- सर्वाधिक बारिश 502 mm नैनवा, बूंदी में दर्ज की गई है।
- पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा दर्ज की गई।
- पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई।
- राज्य में सर्वाधिक वर्षा नैनवां बूंदी में 502 मिलीमीटर दर्ज की गई।
- राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान मौसम अपडेट: 23 अगस्त
🔷आज भी परिसंचरण तंत्र द.प. UP व आसपास के पूर्वी राज के ऊपर बना हुआ है।🔷आज 23 अगस्त को कोटा संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/VaK6dfaYZX
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 23, 2025
राजस्थान भारी बारिश अलर्ट
अपडेट: 23 अगस्त pic.twitter.com/pdoCKW2qPy— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 23, 2025
*जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने भारी बारिश के मध्यनजर 23 अगस्त, शनिवार को समस्त राजकीय व निजी विद्यालयो में अध्यनरत विद्यार्थियों हेतु अवकाश किया घोषित*@DIPRRajasthan pic.twitter.com/rK26ANYbMe
— District Collector & Magistrate, Bhilwara (@DmBhilwara) August 22, 2025
#Kota, #HeavyRainfall#Holiday_Declared
जिले में लगातार हो रही वर्षा एवं अतिवृष्टि को देखते हुए जिला कलक्टर श्री पीयूष समारिया ने 23 अगस्त को सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है।@RajCMO @RajGovOfficial @DIPRRajasthan pic.twitter.com/mRnLeu1UV0— District Collector & Magistrate, Kota (@Dcdmkota) August 22, 2025





