मध्य प्रदेश के ऊपर बना अवदाब आज कमजोर होकर स्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र में परिवर्तित हो चुका है तथा वर्तमान में उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर अवस्थित है। आज रविवार को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश व शेष भागों में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटो में कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग में कहीं कहीं भारी, अतिभारी बारिश दर्ज हुई है। सर्वाधिक बारिश 136 मिमी कुशलगढ़, बांसवाड़ा में दर्ज की गई।
अगले 3 घंटों के लिए इन जिलों में बारिश का अलर्ट
धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टॉक, बूंदी, कोटा, वारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, दौसा, नागौर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, पाली राजसमंद, जालौर सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा / आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20- 30 kmph) की संभावना है।
28 से 30 जुलाई के बीच 7 संभगों में भारी बारिश का अलर्ट
28 जुलाई को भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी व एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। जयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश का दौर 29-30 जुलाई को दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 27, 2025
राजस्थान मौसम अपडेट 27 जुलाई pic.twitter.com/wjPhcZxfb6
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 27, 2025





