रविवार से राजस्थान के मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। इससे पहले आज शनिवार को जोधपुर संभाग में भारी से अतिभारी वर्षा व अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है ।इसके चलते राजसमंद, कोटा, अजमेर, झालावाड़ और बूंदी के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
20 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की संभावना है। खास करके 24 घंटे में भरतपुर, जयपुर, कोटा व बीकानेर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी।राज्य में अब तक सामान्य से 116 फीसद अधिक बारिश दर्ज की गई है।
आज शनिवार को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बीकानेर, जैसलमेर, वाडमेर, जालौर, सिरोही, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़,नागौर, जयपुर अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा / आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना है।
20 जुलाई से बदलेगा मौसम, 27 से वर्षा का नया दौर
पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना अवदाब (Depression) धीरे-धीरे पश्चिमी राज की ओर बढ़ने व आगामी 6 घंटों में कमजोर होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
है।राज्य में 20 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होने व भारी बारिश से आगामी एक सप्ताह राहत मिलने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 27-28 जुलाई के आसपास नया भारी बारिश का दौर पुनः सक्रिय होने की संभावना है।
राजस्थान मौसम: पिछले 24 घंटे के मौसम का मिजाज
- राज्य में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा, कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा एवं कहीं कहीं पर अत्यंत भारी वर्षा दर्ज की गई।
- राज्य में सर्वाधिक वर्षा नैनवा (बूंदी) में 234.0 मिलीमीटर दर्ज की गई।
- राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान मौसम अपडेट 19 जुलाई
*🔷आज जोधपुर संभाग में भारी, अतिभारी बारिश व अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, कोटा व बीकानेर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में आज से ही कमी होने की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/KfzpZl5uHA— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 19, 2025
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 19, 2025





