कोई मजबूत मौसम प्रणाली के सक्रिय ना होने के चलते राजस्थान में आगामी दिनों में भारी बारिश से राहत मिलेगी। मंगलवार से बारिश की गतिविधियों में गिरावट होना शुरू होगी।हालांकि आज बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक स्थान पर भारी वर्षा के साथ राज्य के पश्चिमी भाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम जबकि पूर्वी भाग में कही-कही हल्की वर्षा दर्ज की गयी।
आज से 5 संभागों में आएगी बारिश की गतिविधियों में कमी
- आगामी एक सप्ताह पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में गिरावट जारी रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
- आगामी दिनों मेंपश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से गिरावट और 11 सितंबर से अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।
आज इन जिलों में बंद रहे स्कूल
भारी बारिश के चलते राजस्थान के बालोतरा, बाड़मेर, जालौर और जैसलमेर जिले के समस्त सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 9 सितम्बर (मंगलवार) को अवकाश घोषित किया गया है।हालांकि शिक्षक, स्टॉफ एवं कार्मिक निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
राजस्थान मौसम अपडेट 9 सितंबर
राज्य में आगामी दिनों में भारी बारिश से राहत, बारिश की गतिविधियों में होगी गिरावट। pic.twitter.com/DZzD4VnjqT— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) September 9, 2025
राजस्थान मौसम अपडेट : 9 सितंबर
*🔷बाड़मेर, जैसलमेर व आसपास के जिलों में आज भी कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। राज्य में आज से आगामी एक सप्ताह भारी बारिश की गतिविधियों से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/bCbhrPGLzw— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) September 9, 2025





