बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक कम दबाव के सिस्टम बनने के कारण अगस्त के आखिरी सप्ताह में मानसून के अधिकांश भागों में सक्रिय रहने तथा बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। इससे पहले कम दबाव के क्षेत्र के असर से जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर कोटा संभाग के कुछ भागों में 21 अगस्त तक तथा बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 22 अगस्त के दौरान बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में अब तक 442 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है जबकी सामान्यत औसतन 435 मिमी बारिश होती है।1 से 17 अगस्त तक औसतन 96.3 मिमी की अपेक्षा अभी केवल 31 मिमी दर्ज हुई।
आज मंगलवार को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
- ऑरेंज अलर्ट: बीकानेर, जयपुर जिले और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा / आकाशीय बिजली / तेज सतही हवा (अपेक्षित हवा की गति 30-40Kmph) आने की की संभावना है।
- येलो अलर्ट: नागौर, भीलवाड़ा, अजमेर, दौसा, टॉक, सवाईमाधोपुर, सीकर बूंदी, झुझुणु, चुरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जालोर, सिरोही, जैसलमेर के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा । आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में कहां कैसा रहा मौसम
- पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई ।
- पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
- राज्य में सर्वाधिक वर्षा भंगड़ा (बांसवाड़ा) में 110 मिलीमीटर दर्ज की गई।
- राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 19, 2025





