कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार (5 नवंबर) को कोटा जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान कहा कि यह उपचुनाव जनता के न्याय और सच्चाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां के भाजपा विधायक की सदस्यता अदालत ने रद्द कर दी थी। पायलट ने कहा, “यह हमारा आरोप नहीं था, बल्कि अदालत का फैसला था, जिसके कारण सीट खाली हुई और अब जनता को सही प्रतिनिधि चुनने का मौका मिला है।”
सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन के समर्थन में प्रचार करते हुए पायलट ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे जोश में हैं और जनता सच और सेवा की राजनीति को चुनेगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा के पास अब जनता को दिखाने के लिए कोई ठोस काम नहीं बचा है, इसलिए वह झूठ और प्रचार की राजनीति कर रही है।” पायलट ने दावा किया कि अंता की जनता इस बार कांग्रेस को मौका देकर साफ संदेश देगी कि अब विकास और सच्चाई की राजनीति ही चलेगी।
अपने संबोधन में सचिन पायलट ने राजस्थान में लगातार हो रहे सड़क हादसों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जयपुर, जोधपुर और फालोदी जैसे शहरों में हाल के दिनों में कई गंभीर हादसे हुए हैं, जिनमें बस, ट्रैक्टर और टेम्पो दुर्घटनाएं शामिल हैं। पायलट ने सरकार से मांग की कि सड़क सुरक्षा को लेकर एक उच्चस्तरीय समिति बनाई जाए और ट्रैफिक व सड़क नियमों को सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए राज्य सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।
बिहार विधानसभा चुनाव पर क्या कहा?
बिहार विधानसभा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए पायलट ने कहा कि जिन जिलों में वे गए हैं, वहां महागठबंधन को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, “भाजपा बैकफुट पर है, और कोई यह नहीं कह रहा कि नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। उनकी छवि का सिर्फ चुनावी इस्तेमाल किया जा रहा है।” पायलट ने दावा किया कि बिहार में इस बार जनता रोजगार, शिक्षा और महंगाई जैसे असली मुद्दों पर वोट देगी।
अंता में कांग्रेस की जनसभा में पायलट के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पायलट ने कहा कि कांग्रेस हमेशा विकास, रोजगार और किसानों के हितों की राजनीति करती रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे फर्ज और फिक्र के साथ मतदान करें। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस का उम्मीदवार प्रमोद जैन इस बार सच्चाई और सेवा की ताकत से जीत हासिल करेगा।





