बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त रविवार को जयपुर पहुंचे और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात का मुख्य उद्देश्य राज्य में फिल्म सिटी के निर्माण, नई फिल्म पॉलिसी और शूटिंग को बढ़ावा देने पर चर्चा करना था। राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और प्राकृतिक खूबसूरती को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश करने के लिए सरकार लंबे समय से फिल्म उद्योग के साथ सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। इस मुलाकात को राज्य में फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए अवसरों की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
राजस्थान को फिल्म डेस्टिनेशन बनाने की योजना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और संजय दत्त के बीच हुई बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि राजस्थान को बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक प्रमुख शूटिंग डेस्टिनेशन बनाया जाएगा। इसके लिए नई फिल्म पॉलिसी पर काम चल रहा है, जिसमें कर छूट, शूटिंग परमिट में आसानी और अन्य सुविधाओं को शामिल किया जाएगा।
फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर चर्चा
मुलाकात में राज्य में फिल्म सिटी के निर्माण पर भी विस्तृत चर्चा हुई। पहले इस प्रोजेक्ट को निर्माता केसी बोकाड़िया के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जाना था, लेकिन अब इसे नए सिरे से बड़े प्रोडक्शन हाउस और नामचीन फिल्म हस्तियों के सहयोग से विकसित करने की योजना है। लक्ष्य एक विश्वस्तरीय फिल्म सिटी का निर्माण है, जो बड़े बजट की फिल्मों के लिए उपयुक्त हो।
मुख्यमंत्री का स्वागत और सोशल मीडिया पोस्ट
मुख्यमंत्री ने संजय दत्त का स्वागत राधे-राधे लिखे दुपट्टे से किया और मुलाकात को सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने कहा कि यह चर्चा राजस्थान की कला, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता को सिनेमा के माध्यम से दुनिया तक पहुंचाने का अवसर है।
बंसल परिवार से मुलाकात
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद संजय दत्त अपने पुराने मित्र और जयपुर के मशहूर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल के घर पहुंचे। बंसल परिवार के साथ उन्होंने समय बिताया और उनकी पोती से भी मुलाकात की। राज बंसल ने कहा कि संजय दत्त का उनके परिवार के साथ सालों पुराना रिश्ता है।





