राजस्थान के राजसमंद जिले के केलवाड़ा इलाके में बुधवार को भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा टल गया। इलाके में स्थित लखेला तालाब फट गया, जिससे सड़कों पर तेज बहाव आ गया। इसी दौरान स्कूली बच्चों से भरी एक वैन एलजी होटल के पास बहाव में फंस गई। वाहन में बैठे बच्चे डर के मारे पेड़ पर चढ़ गए और वहां से मदद की गुहार लगाने लगे।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा प्रशासन
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तेजी दिखाई। मौके पर तुरंत NDRF, SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें भेजी गईं। कई स्कूल स्टाफ के साथ तीन बच्चे पानी में फंसे हुए थे। टीमों ने पहले बच्चों को सुरक्षित पेड़ से नीचे उतारा और फिर स्कूल स्टाफ को भी बाहर निकाला। रेस्क्यू के दौरान कई बार बहाव तेज हो गया, लेकिन प्रशासन ने सावधानीपूर्वक काम किया।
ग्रामीणों और परिजनों ने ली राहत की सांस
जब बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया, तो वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। बच्चों के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए और उन्हें गले लगाकर रोते नजर आए। ग्रामीणों ने प्रशासन और बचाव टीमों की सराहना की।
तालाब फूटने से बिगड़े हालात
केलवाड़ा के कड़िया तालाब के फूटने से क्षेत्र में कई और घटनाएं सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ कच्चे मकानों में भी लोग फंसे हैं। छतों पर फंसे लोगों को निकालने का काम लगातार जारी है। प्रशासन ने इलाके में रेड अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित
लगातार हो रही बारिश ने राजसमंद और आसपास के इलाकों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई रास्तों पर पानी भर गया है, ऊंचे पेड़ तक डूब गए हैं। प्रशासन ने स्कूलों को फिलहाल बंद रखने के निर्देश दिए हैं और लोगों से घरों में रहने की अपील की है।





