राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके के गाड़ौदा गांव की एक स्कूली छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में वह भरे हुए पानी से होकर स्कूल जाती दिखी थी और नेताओं पर सवाल उठाती नजर आई थी। अब इस वीडियो का असर हुआ और वह छात्रा खुद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मिलने उनके आवास पहुंची।
छात्रा ने डोटासरा से की मुलाकात
स्कूली छात्रा शिवानी गांव के कुछ ग्रामीणों के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से मिली। यह गांव डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र में आता है। शिवानी ने डोटासरा से बारिश के पानी की निकासी और जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की। छात्रा के इस साहसिक कदम की डोटासरा ने सराहना करते हुए उसे धन्यवाद दिया।
डोटासरा ने दी मदद की घोषणा
मुलाकात के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने तुरंत एक जनरेटर पंप सेट लगाने की घोषणा की ताकि पानी की निकासी की जा सके। साथ हा उन्होंने बताया कि दो और जनरेटर जल्द लगाए जाएंगे। डोटासरा ने आश्वासन दिया कि बरसात के बाद गांव में जलभराव की इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।
जिला अस्पताल और अन्य जगहों पर भी जलजमाव
गाड़ौदा गांव ही नहीं, लक्ष्मणगढ़ के अन्य सरकारी कार्यालयों और जिला अस्पताल के पास भी भारी बारिश के बाद पानी भर गया है। खासकर एसडीएम कार्यालय और न्यायालय परिसर के पास बने डेम भी पानी निकालने में नाकाम साबित हुए हैं। इससे आम लोगों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
छात्रा बनी बदलाव की आवाज
शिवानी नाम की इस छात्रा का वीडियो केवल एक शिकायत नहीं, बल्कि बदलाव की शुरुआत बना। उसके साहस और जागरूकता ने प्रशासन को हरकत में ला दिया। यह एक मिसाल है कि अगर युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से अपनी आवाज उठाए तो समाज की समस्याओं का हल मुमकिन है। शिवानी की यह पहल अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।





