MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

तिरंगे पर तुगलकी फरमान! जयपुर सोसाइटी में खुले में ध्वजारोहण पर रोक से भड़के लोग

Written by:Deepak Kumar
Published:
तिरंगे पर तुगलकी फरमान! जयपुर सोसाइटी में खुले में ध्वजारोहण पर रोक से भड़के लोग

जयपुर की पॉश सोसाइटी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह मामला शिवदासपुरा थाना क्षेत्र स्थित बीलवा टोंक रोड की महिमा संसार और स्प्रिंग विला सोसाइटी से जुड़ा है। स्वतंत्रता दिवस पर सोसाइटी में ध्वजारोहण करने की तैयारी में जुटे कुछ निवासी इस फैसले से नाराज हैं। सोसाइटी मैनेजमेंट ने अपने निवासियों को खुले में तिरंगा फहराने से रोकते हुए नोटिस जारी किया।

सोसाइटी मैनेजमेंट का नोटिस

सोसाइटी प्रशासन ने नोटिस में कहा कि परिसर के भीतर निर्धारित जगहों पर ही ध्वजारोहण किया जा सकता है। खुले में तिरंगा फहराने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे सुरक्षा और सोसाइटी के नियमों का उल्लंघन हो सकता है। इस निर्णय को लेकर कुछ निवासियों ने सवाल उठाए और इसे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मान और परंपरा का अपमान बताया।

निवासियों में नाराजगी

निवासियों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराना देशभक्ति का प्रतीक है और इसे खुले में करने से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सोसाइटी प्रशासन का यह निर्णय लोकतांत्रिक भावना के खिलाफ है। कुछ निवासियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि ऐसा करना भारतीय स्वतंत्रता के महत्व को कमतर करने जैसा है।

समाधान की कोशिशें

विवाद बढ़ने के बाद कुछ निवासियों और सोसाइटी प्रशासन के बीच बैठक भी हुई। इस बैठक में खुलासे किए गए कि प्रशासन सुरक्षा और व्यवस्थापन कारणों से नोटिस जारी कर रहा है। दोनों पक्षों ने समाधान के लिए आपसी समझौते पर जोर दिया। कई निवासियों का सुझाव है कि सोसाइटी के भीतर तिरंगा फहराने के लिए विशेष स्थान निर्धारित किया जाए, ताकि सभी लोग अपनी भावनाओं के अनुसार स्वतंत्रता दिवस मना सकें और सुरक्षा नियमों का भी पालन हो।