MP Breaking News
Sat, Dec 13, 2025

घरों से जूते-चप्पल चुरानेवाली महिलाएं पुलिस गिरफ्त में, गैंग बनाकर रात को करती थीं चोरी

Written by:Atul Saxena
सीसीटीवी चेक किया तो पता लगा कि आधी रात में 5-6 औरतें कॉलोनी में घूम रही थी, इनमें से एक औरत उसके मकान में गेट कूद कर घुसी और जूते चप्पल चुरा लिए।

राजस्थान की प्रतापगढ़ पुलिस ने महिलाओं का एक ऐसा गैंग पकड़ा है जो रात में निकलता था और लोगों ने घरों से जूते चप्पल चोरी करता था, ये गिरोह जूते चप्पल के अलावा और जो भी सामान मिलता उसे चोरी करता था और भाग जाता था, पुलिस  आरोपी महिलाओं से पूछताछ कर रही है।

प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक महिला चोर गिरोह में शामिल पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है, ये सभी महिलाएं शहर के बगवास स्थित कच्ची बस्ती की रहने वाली है, इनका गिरोह घर से जूते-चोरी और कई सामान चोरी  करता है पिशले दिनों हुई एक चोरी की की घटना के बाद क्षेत्र के ही वकील ने एफआईआर दर्ज करवाई थी।

पुलिस शिकायत में एडवोकेट ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी उन्हें पड़ोसी से मिली, जब घर के बाहर लगे सीसीटीवी चेक किए तो मामले का खुलासा हुआ,  सीसीटीवी में सभी आरोपी महिलाएं चोरी करती नजर आ रही थीं, इसी फुटेज के आधार पर पुलिस गिरोह तक पहुंची और महिलाओं को गिरफ्तार किया।

वकील ने पुलिस में की चोरी की शिकायत 

कोतवाली थानाधिकारी दीपक बंजारा के मुताबिक तीन दिन पहले राजेंद्र नगर निवासी एडवोकेट प्रवीन जैन ने शिकायत दी थी कि उसके पड़ोस में रहने वाली मधू मीणा ने उन्हें घर आकर बताया कि बीती रात उसके मकान से कोई जूते-चप्पल चुरा कर ले गया है।

गेट से कूदकर घर में घुसी, चुरा लिए जूते चप्पल 

चोरी की बात पर उन्होंने अपने यहां लगे सीसीटीवी चेक किया तो पता लगा कि आधी रात में 5-6 औरतें कॉलोनी में घूम रही थी, इनमें से एक औरत उसके मकान में गेट कूद कर घुसी और जूते चप्पल चुरा लिए।  इसके साथ वाली दूसरी महिला ने मधु मीणा के मकान में घुसकर कुछ वस्तुएं चोरी की।

महिलाओं ने पूछताछ में वारदात कबूली

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया, पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने वारदात कबूल की, पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य महिलाओं की भी तलाश कर रही है।