पटना के ज्ञान भवन में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘मेगा रोजगार मेला 2025’ में बिहार के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हजारों की संख्या में युवा सुबह से ही कतार में लगे नजर आए। इस रोजगार मेले में देश की नामी प्राइवेट कंपनियों ने भाग लिया और मौके पर ही इंटरव्यू लेकर युवाओं को नौकरियां ऑफर कीं।
7000 से अधिक युवाओं को मिला जॉब लेटर
इस मेले में टाटा अलायंस, फ्लिपकार्ट, टेक महिंद्रा, पेटीएम, अर्बन क्लैप जैसी 190 से ज्यादा बड़ी कंपनियां शामिल हुईं। कुल 48,000 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 20,000 से ज्यादा उम्मीदवारों का इंटरव्यू हुआ और 7000 से अधिक युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र मिल गया। इसके अलावा कई युवाओं को अगली चयन प्रक्रिया में शामिल होने का भी आमंत्रण मिला है।
कांग्रेस नेताओं ने दिखाया संकल्प
रोजगार मेले के दौरान कांग्रेस और युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैया कुमार, पप्पू यादव, राजेश राम, अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रतिमा दास समेत कई दिग्गज मंच पर मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं को बधाई देते हुए भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी भविष्य में भी इसी तरह मौके और मंच देती रहेगी।
राहुल गांधी के विजन से प्रेरणा: उदय भानु चिब
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि यह आयोजन राहुल गांधी के युवाओं के लिए संकल्प का हिस्सा है। उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार पर बेरोजगारी के मुद्दे पर विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “7000 नौकरियां सिर्फ आंकड़ा नहीं, बदलाव का प्रतीक है। डबल इंजन की सरकार युवाओं की नहीं, अरबपति मित्रों की चिंता करती है।”
युवाओं को कांग्रेस से उम्मीद: कृष्णा अल्लावरू
एआईसीसी प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि जो भीड़ आज पटना में उमड़ी, वह सरकार की नाकामी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब केवल वादे नहीं, अवसर दे रही है। वहीं, बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष गरीब दास ने इसे ऐतिहासिक पहल बताया और कहा कि युवाओं को अब केवल वादे नहीं, रोजगार के असली मौके मिल रहे हैं।





