राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से विकास कर रही है। मंगलवार को अजमेर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और बताया कि सरकार ने अब तक दोनों बजटों में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाकर उनके लिए बजट तय किया है।
अब गांव और दूर-दराज के इलाके भी केंद्र में
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले विकास कार्य चुनिंदा क्षेत्रों तक सीमित रहते थे, लेकिन अब सरकार का फोकस पूरे राज्य पर है। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाएं अब हर क्षेत्र में पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का ध्यान सिर्फ शहरों पर नहीं, बल्कि गांवों और दूरदराज के इलाकों पर भी है।
2047 तक विकसित राजस्थान का सपना
भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक ‘विकसित भारत’ के विज़न का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार राजस्थान को भी उसी दिशा में ले जाने का संकल्प लेकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि जनसहयोग से ही हासिल किया जा सकता है।
जनता से भागीदारी की अपील
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि जब सरकार और जनता साथ मिलकर काम करते हैं, तभी असली और टिकाऊ विकास संभव हो पाता है। मुख्यमंत्री ने इस विचार को “विकसित राजस्थान” की बुनियाद बताया।
अजमेर को मिलेगी विकास की सौगात
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अजमेर जिले के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की। इनमें नई सड़कें, स्कूल, अस्पताल और रोजगार योजनाएं शामिल हैं। समारोह में कई विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद थे। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।





