15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित होगी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, 150 साल पहले हुई थी चोरी

वाराणसी, डेस्क रिपोर्ट। कनाडा से भारत आई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति 15 नवंबर को काशी में स्थापित की जाएगी। गुरुवार को दिल्ली से रवाना होकर ये मूर्ति उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में कई मंदिरों से होते हुए 14 नवंबर को काशी पहुंचेंगी। 15 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। बता दें कि माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा करीब डेढ़ सौ साल पहले चोरी हुई थी और कनाडा पहुंच गई थी। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की पहल पर मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति को कनाडा सरकार ने भारत वापस भेजा है।

इन कर्मचारियों को लगेगा झटका, नहीं मिलेगा DA इंक्रीमेंट का लाभ

अब 15 नवंबर को पूरे विधि विधान से मूर्ति काशी में फिर स्थापित की जाएगी। इसकी प्राण प्रतिष्ठा उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ करेंगे। दिल्ली से निकलकर मूर्ति यूपी के कई जिलों से होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। रास्ते में पड़ने वाले कई जिलों में इसके पड़ाव होंगे जहां मूर्ति की पूजा आराधना की जाएगी। भगवान शिव की नगरी काशी को अन्न क्षेत्र भी कहा जाता है। मान्यता है कि भगवान शिव ने काशी में मां अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी थी, इसी कारण यहां मां अन्नपूर्णा का विशेष महत्व है। अन्नपूर्णा मूर्ति के एक हाथ में अन्न और दूसरे हाथ में खीर है। मूर्ति दिल्ली से अयोध्या होते हुए काशी आएगी। 15 नवंबर को उदया तिथि के मान के तहत प्रबोधिनी एकादशी है और इस दिन भगवान विष्णु चातुर्मास के बाद जागते हैं। ये शुभ कार्य के लिए शुभ मुहूर्त है और इसी दिन मूर्ति को विश्वनाथ मंदिर के नए परिसर यानी निर्माणाधीन विश्वनाथ धाम में पूरे विधि विधान के साथ स्थापित किया जाएगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News