रविवार का दिन न सिर्फ़ बच्चे बल्कि बड़ों को भी बहुत पसंद होता है, क्योंकि इस दिन स्कूल, कॉलेज और ऑफिसों की छुट्टी होती है. हिन्दू धर्म में सप्ताह का प्रतीक दिन किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित है, ठीक इसी तरह रविवार का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित है.
रविवार के दिन भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है, इसके अलावा लोग भगवान सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए तरह तरह के उपाय करते रहते हैं, आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिए कुछ ऐसे आसान उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप सूर्य देव को प्रसन्न कर सकते हैं.
अर्घ्य अर्पित करें (Ravivar Upay)
जैसा कि अभी हमने आपसे कहा कि रविवार के दिन भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस बात का ध्यान रखें कि रविवार के दिन सुबह स्नान के बाद तांबे के लौटे से जल, लाल फूल, और गुड़ डालकर भगवान सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करें.
दान करें ये चीज़ें
रविवार के दिन दान करने का भी है विशेष महत्व बताया गया है, अगर आप व्यापार में वृद्धि चाहते हैं और आर्थिक स्थिति को भी मज़बूत बनाना चाहते हैं तो रविवार के दिन ज़रूरतमंदों और गरीबों को गुड़ और गेहूं का दान ज़रूर करें. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दान केवल गरीबों और ज़रूरतमंद लोगों को ही करें.
लाल रंग का महत्व
जिस तरह सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी देवताओं को समर्पित होता है, ठीक उसी तरह सप्ताह का प्रत्येक दिन में किसी न किसी रंग का विशेष महत्व होता है. रविवार के दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने और लाल चंदन का तिलक लगाने से व्यक्ति को नौकरी में तरक़्क़ी के मार्ग खुलते हैं.
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।