Lal Kitab Upay : लाल किताब का ज्योतिष शास्त्र में काफी ज्यादा महत्व बताया गया है। इस किताब में कई ऐसे उपाय दिए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन की परेशानियों को खत्म कर सकते हैं।
जी हां अगर आपके जीवन में काफी ज्यादा परेशानियां आ रही हैं या फिर आपकी नौकरी में तरक्की नहीं कर पा रहे हैं और आपके पास धन की कमी है तो आप उनसे छुटकारा पाने के लिए और तरक्की पाने के लिए लाल किताब में दिए गए कुछ उपाय कर सकते हैं।
इससे आपके जीवन में आ रही सभी परेशानियां ख़त्म होगी। साथ ही सफलता भी आपके कदम छूने लगेगी। आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन को पूरी तरह से बदल सकते हैं, तो चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में –
जरूर अपनाएं ये Lal Kitab Upay
हनुमानजी को चढ़ायें चोला
हनुमान जी को संकटमोचक कहा जाता है। ऐसे में जीवन की परेशानियां ख़त्म करने के लिए साल में 2 बार लाल रंग का चोला अर्पित करना चाहिए। इसके अलावा आप हनुमान जी का ध्यान कर सिंदूर, रेवड़ी, बताशे और शहद प्रवाहित कर सकते हैं। ऐसा करने से जीवन में सफलता प्राप्त जल्द होती है।
आर्थिक समस्या के लिए
आर्थिक समस्याओं से परेशान है तो आप 21 शुक्रवार तक महालक्ष्मी की पूजा करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी। पूजा में आपको मां लक्ष्मी पर केसर युक्त खीर व मिश्री का भोग लगाना होगा। उसके बाद नौ साल की आयु की पांच कन्याओं को खीर व मिश्री का प्रसाद खिलाना होगा। ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आने के साथ साथ आर्थिक समस्या भी दूर होगी।
कारोबार में वृद्धि के लिए
कारोबार में वृद्धि नहीं हो रही है तो आपको शुक्रवार के दिन कार्यस्थल, फैक्ट्री, दुकान, कारोबार आदि जगहों के दरवाजे के दोनों तरफ थोड़ा सा गेहूं का आटा रखा होगा। ऐसा करने से आपको काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा। दरअसल, ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और कारोबार में भी वृद्धि होने लगती है। साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहने लगेगी।
धन हानि हो रही है तो
धन हानि हो रही है या फिर आपके पास धन नहीं आ रहा है तो आप एक लाल कपड़े में 2 कौड़ियां बांधकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपके घर में बरकत बनी रहेगी और आपके पास धन की कमी भी नहीं होगी। ये असर आपको 24 घंटों में ही देखने को मिल जाएगा।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।