चाणक्य नीति के अनुसार भूलकर भी ना बनाएं ऐसे दोस्त, आपका पूरा जीवन हो सकता है तबाह

चाणक्य नीति के अनुसार जहरीले स्वभाव के लोगों से कभी भी दोस्ती नहीं करनी चाहिए। इससे आपका पूरा जीवन बर्बाद हो सकता है। ये लोग कभी किसी के सगे नहीं होते हैं।

Sanjucta Pandit
Published on -

Chanakya Niti : जीवन में दोस्तों का काफी अधिक महत्व होता है। यह एक ऐसा व्यक्तित्व होता है, जिससे आप अपने मन के सारे सुख-दुख बांट सकते हैं। यह हर परिस्थिति में आपको कंधा देते हैं। आपके हर सिचुएशन में आपके साथ खड़े होते हैं, लेकिन जीवन में सच्चा और नेक दोस्त मिलना आज के जमाने में काफी मुश्किल है। किसी-किसी की दोस्ती कई सालों पुरानी होती है, तो कुछ लोगों की दोस्ती चंद दिनों की होती है। कुछ लोग मतलब के लिए दोस्ती करते हैं, तो कुछ लोग निभाने के लिए भी दोस्ती करते हैं और वह अपने जिगरी यार के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं।

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में दोस्तों को लेकर महत्वपूर्ण बातें बताई है। हालांकि, उन्होंने जीवन के हर एक पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की है, लेकिन उन्होंने ऐसे लोगों का जिक्र किया है, जिससे दोस्ती करना खुद को जहर देने के समान माना गया है।

जलन

जो लोग दूसरों से जलते हैं, दूसरों के कामयाबी से दुखी होते हैं। ऐसे लोगों से कभी भी भूल कर भी दोस्ती, यारी नहीं करनी चाहिए। उनका स्वभाव तो ऐसा होता है कि वह आपकी तारीफ आपके सामने बहुत करेंगे, लेकिन पीठ पीछे वह आपके बारे में अनाप-शनाप बोलते हैं। ऐसे लोगों की पहचान काफी आसान होती है। यदि वह व्यक्ति आपके सामने दूसरों की बुराई जमकर कर रहा है, तो आप यकीन मानिए कि आपकी बुराई भी वह दूसरों के सामने करता ही होगा। ऐसे लोगों से जितना हो सके उतना दूरी बनाकर रखें।

नेगेटिव

जो लोग हमेशा नेगेटिव बातें सोचते हैं। उन लोगों से दोस्ती आपकी तरक्की में रुकावट बन सकती है। यदि आपके सुख या दुख को सुनकर वह आपको नेगेटिव सलाह देते हैं या नेगेटिव बात करते हैं, तो उनसे जितना हो सके उतनी दूरी बना लें, क्योंकि ऐसे लोग आपके लिए घातक साबित हो सकते हैं। दोस्त बनाते समय इन सब बातों का बहुत ही ख्याल रखना पड़ता है, क्योंकि नकारात्मक लोग ना खुद कुछ कर पाते हैं और ना ही दूसरों को कुछ करने देते हैं। इसलिए इसे जितना हो सके उतना दूर रहें।

नहीं होते किसी के सगे

सच्ची दोस्ती हर किसी से नहीं हो पाती है। यदि कोई हर किसी का दोस्त आसानी से बन जाता है, तो यकीन मानिए वह आपका सच्चा दोस्त नहीं हो सकता। ऐसे व्यक्ति से केवल काम भर के लिए ही मतलब रखना चाहिए। उन्हें अपना जिगरी यार भूलकर भी ना बनाएं। ऐसे लोग असल में किसी के भी सगे नहीं होते हैं, इसलिए इन लोगों से बिल्कुल भी गहरी दोस्ती ना करें।

अच्छा बनने का करते हैं नाटक

यदि आप मुसीबत में है और वह मित्र आपका साथ ना दे रहा हो, तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि वह मित्र आपका सच्चा मित्र नहीं है। आपकी मुश्किल परिस्थिति खत्म होते ही वह आपके सामने अच्छा बनने चला आता हो, तो समझ लीजिए यह आपके लिए सही व्यक्ति नहीं है। ऐसे लोगों से जितना हो सके उतना दूर रहें, मित्रता तो भूल कर भी ना रखें।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News