Vastu Tips : घर में कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती है जो जीवन पर गहरा असर डालती है। इन घटनाओं से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती हैं साथ ही जीवन परेशानियों से घिर जाता है। इस वजह से जातकों को धन से लेकर बीमारियों तक कई सारी समस्याओं को झेलना पड़ता है। जिससे निपटने के लिए वह कई तरह के उपाय ढूंढते हैं, लेकिन उन्हें नहीं मिल पाते।
ऐसे में अगर आपके भी घर की नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती जा रही है और आप जीवन में परेशान हो चुके हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपके घर में भी घटित हुई हो तो आप पहले से ही सतर्क हो जाए उन घटनाओं की वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है। साथ ही जीवन पर गहरा असर उन चीजों का पड़ता है। चलिए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार वह कौन-कौन सी घटना है जो अगर घर में घटित होती है तो जीवन नर्क बन जाता है –
इन घटनाओं से बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा
- अगर घर में कोई चीज टूटने फूटने लगे तो यह नकारात्मक ऊर्जा का संकेत होता है। दरअसल घर में चीजों का टूटना और इलेक्ट्रॉनिक आइटम का बार-बार खराब होना जीवन के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। यह नकारात्मकता का सबसे बड़ा कारण माना जाता है। अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा वास करती है तो जीवन कई सारी परेशानियों से घिर जाता है।
- अगर घर का कोई व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हो रहा हो तो वह भी नकारात्मक ऊर्जा की वजह से होता है। अगर किसी व्यक्ति के घर में नकारात्मक ऊर्जा वास करती है तो उन घरों में लोगों के बीच अनबन होती रहती है। वहीं बिना वजह से लोग परेशान रहने लगते हैं और डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं।
- अगर किसी जातक के काम होते-होते टाल जाते हैं या अधूरे रह जाते हैं तो यह भी नकारात्मकता की वजह से होता है। दरअसल घर में नकारात्मक ऊर्जा होती हो तो अक्सर व्यक्ति के बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं। हमेशा कोई ना कोई अड़चन उसे काम के बीच आ जाती है, जिसकी वजह से व्यक्ति काफी ज्यादा परेशान हो जाता है।
- अगर किसी जाता के दिल और दिमाग में लगातार नकारात्मक विचार बने रहते हैं या फिर मृत्यु करने की इच्छा मन में जागृत होती है तो वह भी सबसे बड़ा कारण नकारात्मकता का माना जाता है। कहा जाता है कि अगर किसी जातक के दिमाग में बार-बार नकारात्मक विचार आ रहे हो और वह अपने जीवन से काफी ज्यादा परेशान हो चुका हो तो यह नकारात्मक शक्ति के संकेत माने जाते हैं।
- अगर किसी जाता का बार-बार रोने का मन करता है या दिल भरी हो जाता है या घर में प्रवेश करने का मन नहीं करता है तो यह भी नकारात्मकता का सबसे बड़ा कारण माना जाता है। जब घर में नकारात्मक ऊर्जा होती है उसे घर में लोग जाने से बचते हैं।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।