Astro Tips: घर के मुख्य द्वार पर बांध दें ये चीज, दूर होगी नकारात्मकता, हर तरफ छाएगी खुशहाली

हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख समृद्धि पाना चाहता है। ज्योतिष में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो जीवन से नकारात्मकता को खत्म कर सकारात्मक लेकर आते हैं।

Diksha Bhanupriy
Published on -

Astro Tips: हर व्यक्ति अपने जीवन में हमेशा खुशहाली और समृद्धि की कामना करता है। वो ये चाहता है कि उसका जीवन हमेशा सकारात्मकता से भरा रहे। अपने स्तर पर वह जीवन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता और कई प्रयास करता है।

हालांकि कई बार ग्रह नक्षत्र की विपरीत स्थिति या व्यक्ति द्वारा किए गए कुछ काम उसके जीवन में परेशानियां खड़ी कर देते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है की परेशानियों से छुटकारा नहीं पाया जा सकता। कुछ आसान से ज्योतिष उपाय को अगर नियमों के साथ अपना लिया जाए तो व्यक्ति के जीवन की हर परेशानी दूर हो सकती है। ज्योतिष में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जो व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक लेकर आते हैं। चलिए आज हम आपको नमक से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जो सारी परेशानियों को दूर भगा देंगे।

प्रमुख है मुख्य द्वार

हर व्यक्ति के घर का मुख्य द्वार बहुत महत्वपूर्ण होता है। ज्योतिष के मुताबिक यहीं से घर में देवी देवता आते हैं और उनकायहां पर वास होता है। ऐसे में अगर घर के मुख्य द्वार से जुड़े हुए कुछ उपाय कर लिए जाएं तो व्यक्ति का जीवन खुशी से भर जाता है।

नमक के उपाय

अगर आपके जीवन में कोई परेशानी चल रही है या आप नकारात्मकता से घिर गए हैं। कोशिश करने के बावजूद भी परेशानियों का हल नहीं हो रहा है तो आपको नमक की पोटली का उपाय कर लेना चाहिए। शास्त्रों में नमक का काफी महत्व बताया गया है। अगर घर के मुख्य द्वार पर नमक की पोटली बांध दी जाए तो व्यक्ति की कई सारी समस्या समाप्त हो जाती है।

होंगे ये लाभ

आर्थिक स्थिति

सबसे पहले तो अगर आर्थिक तंगी चल रही है। धन संपत्ति का लाभ नहीं हो पा रहा और आप लगातार नुकसान झेल रहे हैं। तो आपको घर के मुख्य द्वार पर नमक की पोटली बांध देनी चाहिए।

ग्रह दोष

नमक की पोटली के उपाय से ग्रह दोष का सामना कर रहे लोगों की परेशानी भी खत्म हो जाती है। ग्रह दोष की वजह से व्यक्ति कई तरह की समस्याओं का सामना करता है और उसका जीवन और थल-पुथल हो जाता है। ऐसे में ये उपाय कारगर है।

वैवाहिक जीवन

यह उपाय आपके वैवाहिक जीवन को हमेशा खुशनुमा बनाकर रखने का काम करेगा। जो लोग शादीशुदा हैं और उनकी अपने पार्टनर के साथ अनबन चल रही है या फिर बात-बात पर झगड़ा होता है। उनके लिए यह बहुत ही कारगर उपाय है। इस उपाय से पार्टनर के साथ आपके अच्छे संबंध स्थापित होंगे।

नकारात्मकता होगी दूर

घर में अगर नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है तो बने बनाए कम बिगड़ने लगते हैं। घर में फैली नकारात्मकता रहने वाले लोगों के बीच आपसी क्लेश उत्पन्न करती है और स्वास्थ्य पर भी असर डालती है। नमक की पोटली का उपाय नकारात्मकता को दूर भगा देगा।

डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News