हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता और समृद्धि जरूर हासिल करना चाहता है। वो ये सोचता है कि उसका करियर ऊंचे मुकाम पर पहुंचे जिससे वह अपनी सारी जरूरत को पूरा कर सके। अपनी इन जरूरत को पूरा करने के लिए वह खूब मेहनत भी करता है और रात दिन लगा रहता है। हालांकि, कई बार केवल मेहनत नहीं बल्कि सफलता दिलाने में ज्योतिष उपाय भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
जॉब में प्रमोशन या फिर वेतन वृद्धि हर व्यक्ति चाहता है। कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें करने के बाद व्यक्ति की इच्छा पूरी हो सकती है। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताते हैं जिन्हें करने के बाद जब में जल्दी प्रमोशन मिलने लगेगी और सब कुछ ठीक हो जाएगा।
जॉब में प्रमोशन के उपाय (Astro Tips)
लंबे समय से आपको जब में प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है तो आपको शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद शनि मंदिर जाना होगा। यहां भगवान का विधि विधान से पूजन अर्चन कर उन्हें सरसों का तेल अर्पित करें। इस दौरान शनि मंत्र का जाप जरुर करें। आपको भगवान से प्रमोशन दिलाने की प्रार्थना भी करनी होगी। इस उपाय से प्रमोशन में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी।
समस्या कैसे होगी दूर
अगर आपको कार्य क्षेत्र में किसी तरह की परेशानी हो रही है। जिससे प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो राहु केतु दोष इसकी वजह हो सकते हैं। इसके लिए नवग्रह अभिषेक जरूर करवाएं। इस अभिषेक के प्रभाव से राहु केतु दोष से छुटकारा मिलने लगेगा। जब में जितनी भी समस्या आ रही है वह दूर हो जाएगी और आप बेहतरीन तरीके से कम कर सकेंगे।
करियर की सफलता
अगर आप अपने करियर को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाना चाहते हैं। इसके लिए रविवार के दिन स्नान करने के बाद सूर्य यंत्र को लाल कपड़े पर स्थापित करें। अब आपको इस पर चंदन और लाल फूल अर्पित करना होगा। सच्चे मन से सूर्य मंत्र का जाप करें। इस उपाय के प्रभाव से देखते ही देखते करियर में सफलता प्राप्त होने लगेगी।
मिलेगी अच्छी खबर
अगर आप यह चाहते हैं कि कार्यक्षेत्र में आपको प्रमोशन मिले, वरिष्ठ अधिकारी और सहकर्मी आपके काम की प्रशंसा करें। इसके लिए रविवार को स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें। इसके बाद किसी मंदिर में या फिर गरीब लोगों में अन्य और धन का दान जरूर करें। ऐसा करने से आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी और कार्य क्षेत्र में आप खूब मान सम्मान प्राप्त करेंगे।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।





