MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

गलत तरीके से पैरों में बांधा गया काला धागा बन सकता है अशुभ, जानें कब बांधना है शुभ

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
भारतीय परंपरा और ज्योतिष शास्त्र में पैरों में काला धागा बांधना बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों से बचाने का उपाय माना गया है। शनिवार, मंगलवार या अमावस्या को स्नान व मंत्र जाप के बाद इसे बांधना शुभ होता है।
गलत तरीके से पैरों में बांधा गया काला धागा बन सकता है अशुभ, जानें कब बांधना है शुभ

अक्सर आपने लोगों को पैरों में काला धागा बांधते हुए देखा होगा। दरअसल, भारतीय संस्कृति में ऐसा करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। बड़े-बुजुर्गों का ऐसा कहना है कि इस धागे को बांधने से लोगों की बुरी नजर नहीं लगती, साथ ही बुरी शक्तियां दूर रहती हैं। अधिकतर महिलाएं पैर में इसे अवश्य बांधती हैं। ज्योतिष शास्त्रों में तो काला रंग शनि भगवान और राहु ग्रह से जुड़ा हुआ है। ऐसे में यह रंग व्यक्ति को उनके दुष्प्रभाव से बचाने और उनके नकारात्मक प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए सहायक होता है। इसलिए पैरों में काला धागा बांधना चाहिए।

हिंदू धर्म में एक से बढ़कर एक नियम और कानून बनाए गए हैं, जिसमें पैरों में काला धागा बांधना भी एक है। लेकिन आज हम आपको यह बताएंगे कि पैरों में काला धागा पहनना शुभ माना जाता है या अशुभ…

जानें नियम

केवल इतना ही नहीं, हम आपको यह भी बताएंगे कि पैरों में काला धागा कब और क्यों पहनना चाहिए और इससे होने वाले शुभ परिणाम और अशुभ परिणाम के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। क्योंकि कई बार पैरों में काला धागा गलत तरीके से बांध लेने पर भी व्यक्ति के साथ सब कुछ उल्टा होने लगता है और उसके जीवन में दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। यदि आप भी पैरों में काला धागा पहनते हैं या पहनने वाले हैं, तो सबसे पहले इस आर्टिकल को पढ़ें और जान लें कि किस तरह से काला धागा बांधना चाहिए और इसका सही समय क्या है।

शुभ दिन

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, शनिवार, मंगलवार और अमावस्या का दिन पैरों में काला धागा बांधने के लिए सबसे शुभ माना जाता है। आप इसे बांधने से पहले अच्छी तरह से स्नान कर लें। इसके अलावा, साफ कपड़े पहनें। इसे बांधने से पहले कुछ नियमों को फॉलो करना है, जिसके तहत आप इस धागे को गंगाजल या फिर साफ पानी से धोकर शुद्ध कर लें। इसके बाद “ॐ नमः शिवाय” या फिर “ॐ शन शनैश्चराय नमः” मंत्र का 21 बार जाप करें। उसके बाद दाहिने पैर पर सात गांठ लगाकर इस धागे को बांध लें।

इन पैरों में बांधे धागा

अब बात आती है कि काले धागे को महिला या फिर पुरुष को कौन से पैर में बांधना चाहिए, जिससे उन्हें अच्छे परिणाम मिलें। तो ज्योतिष शास्त्र द्वारा यह बताया जाता है कि महिलाओं को दाएं हाथ में काला धागा बांधना चाहिए, जबकि पैर में यदि आप बांधना चाहती हैं तो बाएं पैर में बांधें। वहीं पुरुषों को दाएं हाथ में काला धागा धारण करना चाहिए और यदि वे अपने पैर में काला धागा बांधना चाहते हैं, तो दाहिने पैर में बांधें। इससे बुरी शक्ति और नकारात्मक ऊर्जा आपसे कोसों दूर रहेगी।

इन बातों का रखें ध्यान

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिन व्यक्तियों की जन्म कुंडली में शनि ग्रह कमजोर स्थिति में होता है, उन्हें कमर में काला धागा बांधना चाहिए, जो बेहद शुभ माना जाता है। काला धागा बांधते समय आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि उस दौरान हाथ या पैर में किसी अन्य रंग का धागा न बंधे। ज्योतिष आचार्यों के अनुसार, काले धागे के साथ दूसरा रंग इसके शुभ प्रभाव को कम कर देता है और इससे जीवन में तमाम तरह की परेशानियां आने लगती हैं।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)