Tue, Dec 30, 2025

Rajyog 2023 : 5 राशियों के लिए लकी होंगे भद्र समेत ये 3 राजयोग, बुध-सूर्य की बनेगी युति, जमकर बरसेगा धन-कृपा, नौकरी-प्रमोशन-तरक्की के योग

Written by:Pooja Khodani
Published:
Rajyog 2023 : 5 राशियों के लिए लकी होंगे भद्र समेत ये 3 राजयोग, बुध-सूर्य की बनेगी युति, जमकर बरसेगा धन-कृपा, नौकरी-प्रमोशन-तरक्की के योग

Budhaditya/viprit/bhadra Rajyog : ग्रहों का राशि परिवर्तन ज्योतिष शास्त्र में एक प्रमुख घटना मानी जाती है, इन ग्रहों के गोचर से ही युति बनती है और राजयोग का निर्माण होता है, जिसका असर 12 राशियों पर पड़ता है। 8 जुलाई 2023 को ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह चंद्रमा के स्वामित्व वाली कर्क राशि में प्रवेश कर गए है और 17 जुलाई 2023 को भी सूर्य देव भी कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, इससे बुध सूर्य की युति से बुधादित्य और विपरित राजयोग का निर्माण होगा।

ज्योतिष के अनुसार, जब कुंडली में सूर्य और बुध जब एकसाथ आते हैं तो बुधादित्य योग का निर्माण होता है।इस दौरान सूर्य और बुध की युति से विपरित राजयोग का भी निर्माण होगा। इसके बाद 14 जुलाई को बुध के उदय से भद्र राजयोग का निर्माण होगा। बुध का सिंह राशि में गोचर 25 जुलाई 2023 की सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर होगा।

एक साथ बनेंगे 3 राजयोग

  1. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आदित्य का मतलब सूर्य से होता है इस तरह से जब कुंडली में सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद हों तो बुधादित्य योग बनता है। बुधादित्य योग कुंडली के जिस भाव में मौजूद रहता है उसे वह मजबूत बना देते है।
  2. कुंडली में बुध और सूर्य के एक साथ होने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। सौरमंडल में सूर्य के सबसे नजदीक बुध ग्रह ही होता है, ऐसे में कुंडली में बुध और सूर्य ज्यादातर समय एक साथ ही दिखाई देते हैं।
  3. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार , यह योग बुद्ध ग्रह से संबंधित है। यदि आपकी कुंडली में बुध लग्न से अथवा चन्द्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित हैं अर्थात बुध यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में मिथुन अथवा कन्या राशि में स्थित हैं तो आपकी कुंडली में भद्र योग है।
  4. विपरीत राजयोग का निर्माण जब किसी जातक की कुंडली में होता है, तो फिर उसी असीम समृद्ध अवसर आगे बढ़ने के मिलते हैं।  ये विपरीत राजयोग तीन तरह के होते हैं- हर्ष राजयोग, विमल राजयोग और सरला राजयोग।

जानिए राशियों पर प्रभाव

मिथुन राशि : बुध ग्रह का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। धन लाभ का अवसर मिल सकता है। प्रॉपर्टी केस का निपटारा होने से राहत मिलेगी। कार्य में सफलता प्राप्त होगी। धन और वाणी का भाव का माना जाता है। बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न और चतुर्थ भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपका काम- कारोबार में सफलता मिल सकती है।आय में वृद्धि के योग है। आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। प्रापर्टी या वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है।

सिंह राशि : बुध का गोचर जातकों के लिए शुभ साबित होने वाला है। आपकी आमदनी बढ़ने की उम्मीद है,बिजनेस से जुड़े लोगों को कोई बड़ी डील मिल सकती है। धन लाभ के प्रबल योग बन रहे है। विदेश में जॉब करने का मौका मिल सकता है। आय में वृद्धि के संकेत है। बुध दूसरे व 11वें हाउस के स्वामी होकर 12वें हाउस में विराजित है। प्रमोशन के साथ-साथ आपकी सैलरी में भी इजाफा होगा। पर्सनल रिलेशनशिप में आपके दिक्कतें आ सकती हैं। स्टूडेट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर अपनी पर्सनलीटि डेवलेप पर ध्यान दें भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है।

कर्क राशि : बुध का गोचर आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। काम के बल पर आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर मिल सकते हैं। विदेश के बजाय अपने देश में रहकर ही काम करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। सरकारी काम पाने के लिए समय अच्छा है। शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छे परिणाम की संभावना है। संतान सुख का योग बन रहा है। अगर आप अपना व्यवसाय चलाते हैं, तो इस समय बुद्धि से काम लेने से लाभ होगा। किसी भी कार्य को करने के लिए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और खुद पर भरोसा रखें।

तुला राशि : बुध का राशि परिवर्तन बिजनेस को चमकाने वाला साबित हो सकता है। बिजनेस में किए गए प्रयास से अधिक मुनाफा हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। आप अपने लिए नई गाड़ी या फिर मकान खरीद सकते हैं। अटके हुए कार्य सफल होंगे, जमीन-जायदाद से लाभ होगा। आयात-निर्यात के बिजनेस में लगे कारोबारियों के लिए समय अच्छा रहेगा। कोई काम करेंगे तो सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। नई गाड़ी या फिर मकान खरीद सकते हैं।

कुंभ राशि : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के जातकों के अच्छे समय की शुरुआत हो गई है। बुध गोचर से इन राशि वालों के धन-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। अगर आप रोजगार की तलाश में है या फिर करियर की तलाश कर रहे हैं, तो आपकी इच्छाएं जल्द पूरी होने जा रही हैं। करियर से संबंधित पदोन्नति और प्रतिभा को पहचान मिलेगी। अगर कहीं पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये समय अनुकूल है।

 

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)