Budhaditya/Dahn Rajyog 2023 : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों, नक्षत्रों, कुंडली में राजयोग का बड़ा महत्व माना जाता है,हर एक ग्रह एक समय के बाद एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है, यह चक्र 12 महीने ही चलता है, ऐसे में 2 ग्रह एक राशि में आते है तो युति बनती है और राजयोग का भी निर्माण होता है। इसी कड़ी में अब हाल ही में राजा सूर्य कर्क राशि से निकलकर सिंह में प्रवेश किया है, वही बुध पहले से ही विराजमान है, ऐसे में 3 बुध सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग और धन योग का निर्माण हुआ है, जो 3 राशियों के लिए बेहद लकी साबित होने वाला है।
क्या होता बुधादित्य राजयोग
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आदित्य का मतलब सूर्य से होता है इस तरह से जब कुंडली में सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद हों तो बुधादित्य योग बनता है। कुंडली में बुध और सूर्य के एक साथ होने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। वही सौरमंडल में सूर्य के सबसे नजदीक बुध ग्रह ही होता है, ऐसे में कुंडली में बुध और सूर्य ज्यादातर समय एक साथ ही दिखाई देते हैं।जब किसी व्यक्ति की कुंडली में बुधादित्य योग बनता है उसे धन, सुख-सुविधा, वैभव और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
ऐसे बनता है धन राजयोग
जब लग्न कुंडली के दूसरे भाव पंचम भाव नवम और एकादश भाव के स्वामी कुंडली में जुड़े हो, तब धन योग का लाभ जातकों के जीवन पर पड़ता है। कुंडली के द्वितीय भाव का स्वामी एकादश भाव में एकादश भाव का स्वामी द्वितीय भाव में हो, तब भी धन योग का लाभ जातकों को मिलता है।गुरु और शुक्र विधान और भौतिक लाभ महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में यदि गुरु और शुक्र अपने केंद्र भाव में उच्च राशि में विराजमान हो, तभी धन योग का लाभ जातकों को मिलता है।
3 राशियों के लिए लकी साबित होंगे यह राजयोग
मेष राशि : धन और बुधादित्य राजयोग शुभ साबित हो सकता है। छात्रों के लिए समय अनुकूल है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो छात्रों को सफलता मिल सकती है। विदेश में जाकर पढ़ाई कर सकते है। लव लाइफ अच्छी चलेगी। नौकरी में तरक्की और पदोन्नति के योग बन सकते है। कारोबार में निवेश के लिए अच्छा समय है, लाभ मिलेगा। किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। सेहत अच्छी रहेगी।
वृष राशि : धन और बुधादित्य राजयोग लाभकारी साबित होने वाला है। धनलाभ और आय में वृद्धि के संकेत है। निवेश के लिए समय अनुकूल है, प्रापर्टी खरीद सकते हैं या लेन- बेच से लाभ हो सकता है। मान- सम्मान में बढ़ोत्तरी के आसार है। सेहत में लाभ मिलेगा। बेरोजगारों को नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है, नौकरी में अच्छे अवसर मिल सकते है। विदेश यात्रा के योग और जॉब बिजनेस में तरक्की मिलने के आसार है।। इसके साथ ही जो लोग सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें शुभ समाचार मिलेगा,राजनीति वालों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है।
सिंह राशि : आप लोगों के लिए धन और बुधादित्य राजयोग बनना शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि में ही संचरण कर रहे हैं और वह आपकी राशि के ही स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपका आत्मविश्वास चरम पर रहेगा। साथ ही आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। वहीं राजनीति में आपका प्रभाव बढेगा और सरकारी क्षेत्र से संबंधित काम बनेगा। वहीं आपके नए- नए लोगों से संपर्क बढ़ेंगे। जिसका आपको भविष्य में लाभ मिलेगा। वहीं आपको कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है। लेकिन इस समय जीवनसाथी के साथ संबंधों में थोड़ी कड़वाहट आ सकती है।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)