Budhaditya/Gajkesari Rajyog : ग्रहों के राजकुमार बुध ने बुधवार 7 जून को वृषभ राशि में गोचर कर लिया है और अब 24 जून दोपहर 12 बजकर 41 मिनट तक इसी में रहेंगे। इसके बाद मिथुन राशि में चले जाएंगे। यहां पर 8 जुलाई 2023 की दोपहर 12 बजकर 05 मिनट तक रहेंगे।ग्रहों के इस राशि परिवर्तन से युति बनेगी और राजयोग का भी निर्माण होगा।
ज्योतिष के अनुसार, शुक्र की राशि वृषभ में बुध सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग तो गुरु और चंद्रमा मकर राशि में होने की वजह से गजकेसरी राजयोग का निर्माण हुआ है। वही 24 जून को भद्र महापुरूष राजयोग का निर्माण होगा, जो कई जातकों के लिए शुभ होगा
ऐसा होता है गजकेसरी राजयोग का निर्माण
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गजकेसरी योग मतलब हाथी के ऊपर सवार सिंह। इस योग में चंद्रमा की युति गुरु, बुध और शुक्र के साथ होती है। अगर चंद्रमा गुरु, बुध और शुक्र में से किसी एक से भी केंद्र में हो तो गजकेसरी योग का निर्माण जातक की कुंडली में होता है या अगर किसी जातक की कुंडली के लग्न,चौथे और दसवें भाव में गुरु-चंद्र साथ हो तो इस योग का निर्माण होता है। चंद्र या गुरु में से कोई भी एक दूसरे के साथ उच्च राशि में हो तो भी यह योग बनता है।यह योग जिस व्यक्ति की कुंडली में होता है वह गुणवान, ज्ञानी और उत्तम गुणों वाला होता है।
जानिए राशियों पर प्रभाव
कन्या राशि : गजकेसरी राजयोग जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। दांपत्य जीवन में खुशहाल आएगी और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने का मौका मिलेगा। वही बिजनेस करने वाले जातकों की योजनाएं सफल होंगी । नया व्यवसाय शुरू करने के लिए बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। करियर में भी सफलता मिलने के योग है।वही बुधादित्य योग से अटके हुए कार्य पूरे होंगे और सरकारी योजनाओं का भी अच्छा लाभ मिलेगा। शादीशुदा जातकों के बीच प्रेम बना रहेगा और साथ मिलकर भविष्य की योजनाएं भी बनाएंगे।
तुला राशि : गजकेसरी राजयोग बेहद शुभ रहने वाला है। किस्मत चमकेगी और भाग्य का साथ मिलेगा। आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। निवेश के लिए अनुकूल समय है, जो धन लाभ दिलाएगा। शेयर बाजार में निवेश के लिए समय अच्छा है। करियर में चुनौतियों का समाना करना होगा, इससे आपको ही लाभ होगा।
वृषभ राशि : जातकों के लिए यह दोनों राजयोग बेहद शुभ रहने वाले है। पारिवारिक सुख में इजाफा होगा। नौकरी के नए अवसर और विदेश में नौकरी मिलने के योग है। आत्मविश्वास में वृद्धि, पदोन्नति के योग धनलाभ मिलने के आसार है। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है, विवाह के लिए रिश्ते आ सकते है।कार्यक्षेत्र में बुद्धि के प्रदर्शन से शानदार काम करेंगे और हर कार्य को अच्छे से पूरा करेंगे। सेहत में अच्छा सुधार आएगा।
मीन राशि : बुध का गोचर और गजकेसरी योग का प्रभाव मीन राशि वालों के लिए लाभदायक रहने वाला है। विदेश में नौकरी के अवसर मिलेंगे। निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा और लाभ कमाने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। संतान के करियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने के योग है। घरवालों की लव पार्टनर से मुलाकात भी करवा सकते हैं। अगर आप संपत्ति या जमीन खरीदना चाहते हैं तो आपकी इच्छा पूरी होगी। आप मकान, वाहन, फ्लैट या प्लॉट की खरीदारी कर सकते हैं। नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए समय अनुकूल है।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)